Xiaomi Mi 6 की लॉन्च डेट को लेकर शियोमी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन उससे पहले ही यह डिवाइस कई मौकों पर दिख चुकी है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग के लेट होने के पीछे मुख्य वजह स्नैपड्रैगन 825 प्रोसेसर को लेकर सैमसंग के साथ डील होना बताया जा रहा है। हाल ही में जारी लीक इमेज में Xiaomi Mi 6 का ब्लैक कलर वैरियंट दिख रख रहा है।
यह इमेज Weibo पर लीक हुई है। इमेज में फ्रंट और बैक साइड ग्लॉसी ब्लैक में दिखाई दे रही है। साथ ही Mi Note 2 की तरह बैक साइड में कर्व्ड एजेज दिखाई दे रहे हैं। साथ ही डुअल कैमरा सेटअप भी दिखाई दे रहा है। वहीं फ्रंट में होम बटन डिवाइस में नीचे चिन में दिया गया है।
माना जा रहा है कि Xiaomi Mi 6 को 3 वैरियंट्स में लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसके प्रीमियम वैरियंट में डुअल कर्व्ड डिस्प्ले होगी। उम्मीद है कि यह डिवाइस 16 अप्रैल को लॉन्च होगी, वहीं इसका स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर वाला वैरियंट पहले लॉन्च होगा। जबकि इसकी प्रीमियम वैरियंट इस साल मई में रिलीज होगा।
सैमसंग ने क्वॉल-कॉम के साथ लेटेस्ट प्रोसेसर को लेकर डील साइन की है कि Galaxy S8 की लॉन्चिंग के बाद ही लेटेस्ट स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वाले फोन लॉन्च किए जाएगें। गैलेक्सी एस8 29 मार्च को लॉन्च होगा।
Xiaomi Mi 6 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इसके प्रीमियम वैरियंट में कर्व्ड एजेज के साथ क्वैड एचडी 2के OLED डिस्प्ले, 6जीबी रैम, 256जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और डुअल रिअर कैमरा सेटअप का फीचर होगा। इसके बेसिक वैरियंट में 4जीबी रैम, 64जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 4000एमएएच की बैट्री होगी और इसकी कीमत CNY 2,499 (लगभग 25,000 रुपए) होगी।