मार्च में इंडिया आएगा Moto G5 और Moto G5 Plus, कीमत ₹ 14,000 से शुरू

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

मोटोरोला ने बार्सिलोना में चल रहे MWC 2017 में अपनी G सीरीज में दो नए स्मार्टफ़ोन Moto G5 और Moto G5 प्लस को लॉन्च किया। यह दोनों नए स्मार्टफ़ोन मेटल बॉडी से लैस हैं और साथ ही दोनों में बैक साइड में सर्कुलर कैमरा फ्रैम दिया गया है। वहीं, मोटो G4 और G4 प्लस में मेटल बॉडी मौजूद नहीं है। मोटो G5 में 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, वहीँ G5 प्लस में 5.2-इंच की डिस्प्ले मौजूद है। दोनों फोंस की डिस्प्ले फुल HD रेजोल्यूशन से लैस है।

2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज वाले मोटो G5 वैरियंट की कीमत EUR 199 (लगभग Rs. 14,000) है, वहीं G5 प्लस के 2GB रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत EUR 229 (लगभग Rs. 15,300) रखी गई है, साथ ही इसके 3GB रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत EUR 279 (लगभग Rs. 19,700) है। इसके अलावा 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वैरिंयट की कीमत वाले मोटो G5 प्लस की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है।

इंडिया में लॉन्चिंग

लेनोवो मोटो G5 और G5 प्लस को मार्च में लॉन्च कर सकता है। कंपनी की योजना इन फोंस को दुनिया के कई देशों में ल़ॉन्च करने की है, जिनमें भारत भी महत्वपूर्ण है। मोटोरोला ने ऐलान किया है कि कुल मार्केट शेयर की बात करें, तो भारत का स्थान दूसरा है।

मोटो G5 और G5 प्लस के फीचर्स

दोनों की स्मार्टफोंस में होम बटन के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। साथ ही दोनों डिवाइसेज गूगल असिस्टेंट फीचर से लैस हैं, फिलहाल यह फीचर केवल गूगल पिक्सल में ही उपलब्ध है। इसके अलावा दोनों ही डिवाइसेज में मोटो डिस्प्ले, एक्शंस, ट्विस्ट जेस्चर, वन बटन नेविगेशन जैसे एक्सक्लूसिव फीचर भी हैं। साथ ही दोनों ही स्मार्टफोन में Android 7.0 Nougat ओएस दिया गया है। फोन 3 रंगों लूनर ग्रे, फाइन गोल्ड और एक्सक्लूसिव सैफायर ब्लू कलर में लॉन्च होंगे।

ALSO READ  Moto X Play 18,499 रुपये में लॉन्च, Flipkart पर रजिस्ट्रेशन आज रात से

मोटो G5 और G5 प्लस के स्पेसिफिकेशंस

मोटो G5

मोटो G5 में 5-इंच की फुल एचडी (1080×1920 pixels) डिस्प्ले के साथ 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है, जिसमें PDAF, f/2.0 अपरचर, and डुअल-एलईडी फ्लैश भी है, वहीं सामने की तरफ इसमें 5 मैगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। मोटो G5 में 32GB की इंटरनल स्टोरेज (128जीबी तक एक्सपेंडेबल) दी गई है। साथ ही यह फ़ोन 2800mAh की रिमुवेबल बैटरी से लैस है। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है।

[table id=27 /]

मोटो G5 प्लस

मोटो G5 प्लस में 5.2-इंच की फुल एचडी (1080×1920 pixels) डिस्प्ले के साथ 2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टोकोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है और यह 3 वेरियंट में उपलब्ध होगा- 2जीबी, 3जीबी और 4जीबी रैम। फोन में 32जीबी इंटरनल स्टोरेज और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन होगा, जिसे 128 जीबी एक्सपेंड किया जा सकता है। यह स्मार्टफ़ोन 12 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ डुअल ऑटोफोकस, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, f/1.7 अपरचर, डुअल एलईडी फ्लैश जैसे फीचर होंगे। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है। यह 3000mAh की नॉन-रिमुवेबल बैटरी से भी लैस है। इसमें टर्बोपॉवर फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है, जो मात्र 15 मिनट में 6 घंटे की बैटरी लाइफ दे सकता है।

[table id=28 /]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now