Reliance Jio का “Buy one get one free recharge” ऑफर, 10जीबी एक्स्ट्रा डैटा फ्री

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Relince Jio ने अपने ग्राहकों के लिए 1 मार्च से जियो प्राइम मेंबरशिप लॉन्च कर दी है। लेकिन अब कंपनी ने ऑफिशिअली दो किस्म के रीचार्ज के लिए “buy one get one free recharge”  ऑफर पेश किया है। ये ऑफर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए जो 31 मार्च से प्राइम मैंबरशिप को सब्स्क्राइब करेंगे।

reliance jio buy one get one offer

ALSO READ  आ गए Reliance Jio Prime Plans, कौन सा प्लान आपको करेगा सूट ?

नए ऑफर के तहत जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने वाले कस्टमर अगर 303 रुपये का रीचार्ज करवाते हैं, तो उन्हें जियो की ओर से 201 रुपये का एड-ऑन पैक मुफ्त दिया जाएगा। 201 रुपये वाले एड-ऑन पैक का मतलब है कि ग्राहक को 28 दिनों की वैलिडिटी वाले पैक के साथ 5 जीबी और डेटा दिया जाएगा। वहीं, 499 रुपये और उसके ऊपर के रीचार्ज पर रिलायंस जियो की ओर से अतिरिक्त 10 जीबी डेटा दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि 10 जीबी बूस्टर डेटा पैक की कीमत 301 रुपये है, जो हम ग्राहक को मुफ्त दे रहे हैं।

ALSO READ  Reliance Jio Prime Membership : How to Subscribe Rs 99/year Plan

प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले 99 रुपये का रीचार्ज कराना होगा और यह सब्सक्रिप्शन 31 मार्च 2017 तक ले लेना है। इसकी वैलिडिटी एक साल की है। इसके बाद अगर ग्राहक 303 रुपये वाला पैक चुनता है, तो उसे अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 28 दिनों के लिए 28 जीबी डेटा मिलेगा। हर दिन 4जी स्पीड वाले डेटा की सीमा 1 जीबी होगी। लेकिन अब नए ऑफर के बाद डेटा कुल 33 जीबी हो जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now