Motorola Moto G5 Plus इंडिया में 15 मार्च को होगा लॉन्च, Flipkart पर होगा सेल

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

@moto_ind यानी मोटोरोला की पेरेंट कंपनी लेनोवो भारत में मोटोरोला के लेटेस्ट स्मार्टफोन Motorola Moto G5 Plus को लॉन्च करने की तैयारी में है। Moto G5 Plus को 15 मार्च को होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ट्वीट करके बताया है कि यह स्मार्टफोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिकेगा।

कुछ दिन पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 (MWC 2017) में Moto G5 Plus को कंपनी ने लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने Moto G5 की भी जल्द लॉन्चिंग का ऐलान किया था। दोनों स्मार्टफोन्स कंपनी के Moto G4 और Moto G4 Plus के अलग जेनरेशन के डिवाइस हैं।

फ्लिपकार्ट के डॉयरेक्टर ऑफ स्मार्टफोंस Ayyappan Rajgopal के मुताबिक, Moto G दूसरे प्रॉडक्ट की तरह नहीं है, फर्स्ट जनरेशन के Moto G को स्मार्टफोंस की ऑनलाइन सेलिंग स्टार्ट करने का क्रेडिट जाता है।

ALSO READ  मार्च में इंडिया आएगा Moto G5 और Moto G5 Plus, कीमत ₹ 14,000 से शुरू

प्राइसिंग की बात करें, तो इंटरनेशनल मार्केट में Moto G5 Plus के 2GB रैम/32GB स्टोरेज को 229 डॉलर (15,300 रुपए), 3GB रैम/32GB स्टोरेज को 279 यूरो (19,700 रुपए) में लॉन्च किया गया था। वहीं, 4GB रैम/64GB स्टोरेज वाले Moto G5 Plus की कीमतों का MWC 2017 में कोई खुलासा नहीं किया गया।

Moto G5 में 5 इंच का डिस्प्ले लगा है जबकि G5 Plus में 5.2 इंच की स्क्रीन लगी है। दोनों का रेजोल्यूशन फुल एचडी है। पहले वाले में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर लगा है, जबकि दूसरे में 2 गीगाहर्ट्ज वाला ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर लगाया गया है।

Motorola Moto G5 दो वेरियंट्स में लॉन्च होगा- 2GB रैम/16GB स्टोरेज और 3GB रैम/64GB स्टोरेज। Motorola Moto G5 Plus तीन वेरियंट्स में आएगा- 2GB रैम/32GB स्टोरेज, 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज।

Motorola Moto G5 Plus का बैक कैमरा 12 मेगापिक्सल है और इसके साथ ड्यूल LED फ्लैश दी गई है। यह 4K विडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है, इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, G5 का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है।

ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करने वाले दोनों स्मार्टफोन्स की बैटरी की क्षमता भी अलग है। Moto G5 में 2800 mAh बैटरी लगी है जबकि G5 Plus में3000 mAh बैटरी है।

[table id=28 /]

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version