Snapdragon 835 और Exynos 8895 को टक्कर देगा MediaTek Helio X30, अभी तक का सबसे पॉवरफुल Deca-core चिपसेट

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

चिपसेट बनाने वाली ताईवान की कंपनी MediaTek ने क्वॉलकॉम के Snapdragon और सैमसंग के Exynos चिपसेट को मात देने के लिए अपना सबसे पॉवरफुल और एडवांस चिपसेट Helio X30 लॉन्च किया है। मीडियाटेक ने बॉर्सिलोना में चल रहे MWC 2017 में अपने नए चिपसेट की लॉन्चिंग का ऐलान किया है।

हाल ही में Sony ने Xperia XA1 और Xperia XA1 Ultra में मीडियाटेक के चिपसेट Helio P20 को यूज करने का ऐलान किया था।

MediaTek Helio X20 अभी तक दुनिया का सबसे पहला 10 कोर प्रोसेसर है। लेकिन कंपनी ने अब MediaTek Helio X20 का अपग्रेडेड वर्जन MediaTek Helio X30 को लाने का ऐलान किया है। Helio X30 डेका कोर प्रोसेसर है और 10 एनएम मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस पर डेवलप किया गया है। Snapdragon 835 और Exynos 8895 के बाद Helio X30 तीसरा ऐसा प्रोसेसर होगा, जो 10 एनएम मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस पर बना होगा।

Helio X30 में पॉवरवीआर ग्राफिक्स के साथ नया प्रोसेसर Helio X20 के मुकाबले 50 परसेंट कम पॉवर खर्च करेगा और Helio X20 के मुकाबले 35 परसेंट ज्यादा परफॉरमेंस देता है।

ALSO READ  Lower Demand of MediaTek Helio X30, Possibly Cancel 50% of Production

डेका-कोर प्रोसेसर में दो Cortex A73 प्रोसेसर होते हैं, जो 2.5 गीगाहर्ट्ज, चार Cortex A53 प्रोसेसर 2.2 गीगाहर्ट्ज और Cortex A35 प्रोसेसर 1.9 गीगाहर्ट्ज की स्पीड पर काम करते हैं। बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए इसमें PowerVR 7XTP-MT4 क्वॉड-कोर ग्राफिक्स 800 मैगाहर्ट्ज पर काम करते हैं।

इसके अलावा Snapdragon 835 और Exynos 8895 की तरह Helio X30 1866 मैगाहर्ट्ज पर 8जीबी LPDDR4 RAM को सर्पोट करता है। साथ ही यह यूएफएस 2.1 स्टोरेज को भी सपोर्ट करता है। वहीं Helio X30 2,560 x 1,600 पिक्सल डिस्प्ले रिजॉल्यूशन को भी सपोर्ट करता है।

वहीं फोटोग्राफी के लिए Helio X30 में डुअल 14-बिट आईएसपी दिया गया है, जो 16 मैगापिक्सल+16 मैगापिक्सल वाले डुअल कैमरों को भी सपोर्ट करते हैं। वहीं यह 3,840 x 2,160 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले वीडियोज भी शूट कर सकता है। इसमें इस्तेमाल CorePilot 4.0 टेक्नोलॉजी कम पॉवर में भी ज्यादा से ज्यादा परफॉरमेंस देती है। वहीं इसमें कैटेगरी 10 का एलटीई मॉडम भी है।

ALSO READ  Xiaomi Pinecone Processor Video Teaser Realesed, Featured Wang Feng Memory Champion

मीडियाटेक के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट Jeffery Ju के मुताबिक नया प्रोसेसर Helio X30 इस साल कम से कम 10 स्पोर्टफोंस में देखने को मिलेगा। खबरें यह भी हैं कि Vernee Apollo 2 पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसमें Helio X30 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now