गूगल के मुताबिक, अपने लॉन्च के बाद से गूगल प्ले अब तक 190 देशों में लॉन्च हो चुका है और इसके करोड़ों यूजर हैं। गूगल प्ले से लाखों की संख्या में एप्स, 4 करोड़ गाने, 50 लाख किताबें मौजूद हैं।
इसके अलावा गूगल प्ले दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी पकड़ बना रहा है। गूगल प्ले ने हाल ही में एंड्रॉयड विअर 2.0 वाचेज, क्रोमबुक्स और गूगल वर्चुअल रिअलिटी प्लेटफॉर्म Daydream भी लॉन्च किया है।
हालांकि गूगल ने इंडिया में डाउनलोड की जाने वाली टॉप परफॉर्मिंग लिस्ट की बजाए यूएस की टॉप परफॉर्मिंग लिस्ट जारी की है।
टॉप इंस्टॉल्ड गेम्स
टॉप इंस्टॉल्ड एप्स
टॉप सेलिंग सॉन्ग्स
- Ed Sheeran – Thinking Out Loud
- Lorde – Royals
- Taylor Swift – Blank Space
- Mark Ronson feat. Bruno Mars – Uptown Funk
- Pharrell Williams – Happy
टॉप सेलिंग अल्बम्स
- Adele – 25
- Eminem – The Marshall Mathers LP2 (Deluxe)
- Taylor Swift – 1989
- Drake – If You’re Reading This It’s Too Late
- Kendrick Lamar – To Pimp A Butterfly
टॉप सेलिंग मूवीज
टॉप सेलिंग बुक्स
- Fifty Shades of Grey, by E L James
- The Hunger Games trilogy, by Suzanne Collins
- A Game of Thrones, by George RR Martin
- The Fault in Our Stars, by John Green
- Gone Girl, by Gillian Flynn
इस लिस्ट में फोन में प्री-इंस्टॉल्ड एप्स शामिल नहीं हैं, केवल वहीं एप्स हैं, जिन्हें फोन में अकाउंट से इंस्टॉल किया गया है। इसके अलावा गूगल Daydream apps जिनमें Gunjack 2, Keep Talking & Nobody Explodes, और Need for Speed: No Limits VR पर 50 परसेंट का डिस्काउंट भी दे रहा है।