Google की नई Meet by Google Hangouts वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

गूगल ने चुपचाप से ‘Meet by Google Hangouts’ नाम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शर्विस शुरू की है। गूगल की कोशिश है Allo और Duo जैसे सोशल प्लेटफॉर्म्स से Hangouts कुछ अलग लगे। ऐसा पहली बार हुआ है जब गूगल सीधे तौर पर हैंगआउट्स को बिजनेस ओरिएंटेड सर्विस के तौर पर पेश कर रहा है।

गूगल के मुताबिक ‘Meet by Google Hangouts’ खासतौर पर बिजनेस यूजर्स के लिए बने G Suite का हिस्सा होगा। हालांकि इसका एंड्रडॉयड एप लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन आईओएस पर प्लेटफॉर्म पर यह पहले से ही मौजूद है। गूगल क्रोम यूजर्स meet.google.com पर जाकर इसे सीधे एक्सेस कर सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक गूगल हैंगआउट्स को एंटरप्राइजेज कस्टमर्स को ध्यान में रख कर लॉन्च किया गया है, जिसमें ग्रुप वीडियो कॉल्स की जा सकती हैं।

गूगल की यह नई वीडियो कॉन्फ्रेंस सर्विस हाई-डेफिनेशन वीडियो कॉल्स को सपोर्ट करती है और एक साथ 30 पार्टिसिपेंट्स इस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं। वहीं गूगल हैंगआउट्स पर केवल 10 लोग ही कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते थे। इसके अलावा जी सूट यूजर्स के लिए इसमें जीमेल और कलेंडर को भी शामिल किया गया है।

ALSO READ  Excitel Broadband Launched No FUP Limits 'Unlimited' Broadband Internet Plans
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now