Airtel Surprise Offer, 13 मार्च से मिलेगा फ्री डैटा

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

एयरटेल अपने पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए 13 मार्च से एक नया ऑफर शुरू करने जा रहा है। कस्टमर्स को भेजी जा रही प्रमोशनल ईमेल्स में एयरटेल के नए ऑफर का नाम है ‘Airtel Surprise’। इस ऑफर में पोस्टपेड कस्टमर्स को फ्री डाटा देने की बात कही जा रही है। हालांकि इस बात का कोई खुलासा नहीं किया गया है कि इस ऑफर में कस्टमर्स को कितना डाटा मिलेगा।

प्रमोशनल ईमेल्स के मुताबिक एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स MyAirtel app में जाकर चेक कर सकते हैं कि उन्हें कितना फ्री डैटा मिलेगा। यूजर इस एप को Apple App Store और Google Play marketplace से फोन में इंस्टाल कर सकते हैं।

ALSO READ  Airtel है इंडिया का ‘सबसे तेज नेटवर्क’ - Ookla

ईमेल्स में कहा गया है, “हम कुछ फ्री डैटा भेज रहे हैं, ताकि आप इंडिया के सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क का कुछ और मजा ले सकें। 13 मार्च से माय एयरटेल एप पर लॉगिंग करने पर आपको यह सरप्राइज मिलेगा। आगे बढ़िए, एयरटेल सरप्राइज को क्लेम करें और अपने प्रियजनों के साथ सेलीब्रेट करें।”

ALSO READ  Airtel का अनलिमिटेड ऑफर, ₹ 145 में 1 महीने के लिए 14GB 4G डेटा

एयरटेल का यह नया सरप्राइज ऑफर तब आया है, जब कुछ दिन पहले ही एयरटेल ने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए 345 रुपए का रिचार्ज पैक लॉन्च किया था, इस ऑफर में 1जीबी रोज एफयूपी लिमिट के साथ 28जीबी डैटा दिया जाएगा।

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version