Airtel का अनलिमिटेड ऑफर, ₹ 145 में 1 महीने के लिए 14GB 4G डेटा

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

टेलीकॉम सेक्टर में पिछले कुछ समय से काफी हलचल देखी गई है। रिलायंस जियो की 4G सेवा के लॉन्च के बाद से ही सभी कंपनियां रोजाना कोई न कोई नया प्लान पेश कर देती हैं। रिलायंस जियो के प्राइम ऑफर के मुकाबले में एयरटेल ने 145 रुपये और 349 रुपये के दो नए प्लान्स लॉन्च किए हैं। दोनों में ही एक महीने के लिए 14GB तक 3G/4G डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल का ऑफर दिया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस प्लॉन के बारे में कोई ऑफिशअली अनाउंसमेंट नहीं की है।

ALSO READ  Airtel Drops Roaming Charges With Free Incoming Calls, No Outgoing Charges

इकॉनमिक टाइम्स के अनुसार,  बहुत जल्द एयरटेल 145 रुपये वाले पैक में एयरटेल टू एयरटेल अनलिमिटेड वॉयस कॉस मिलेगी। वहीं 349 रुपये वाले पैक से किसी भी नेटवर्क पर अनिलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है। इसके अलावा एयरटेल के लैटेस्ट प्लान के साथ कंपनी अपने पुराने ग्राहक कस्टमर्स को, जो लगभग इतना ही डेटा उपयोग करते हैं उन्हें 70-80% का डिस्काउंट भी देगी। अभी तक एयरटेल के 16GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल वाले प्लान की कीमत 1199 रुपये थी।

यह भी न्यूज है कि एयरटेल के इस ऑफर में यूजर्स एक दिन में केवल 500MB डेटा ही यूज कर पाएंगे। वहीं रिलायंस जियो में एक दिन डाटा यूज करने की लिमिट 1GB है।

ALSO READ  Reliance Jio Prime Membership : How to Subscribe Rs 99/year Plan

अभी हाल ही में रिलायंस जियो ने अपने प्राइम ऑफर की जानकारी दी थी, जो एक अप्रैल से लागू होने जा रहा है। जियो के प्राइम ऑफर के तहत 303 रुपये में 30GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल देगी, जिसे यूजर 1 मार्च से 31 मार्च के बीच मात्र 99 रुपए देकर एक्टिव करवा सकते हैं।

ससे पहले एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 1 अप्रैल से फ्री रोमिंग की सुविधा देने का ऐलान किया था। एयरटेल की घोषणा के अनुसार अब एयरटेल के उपभोक्ताकओं को पूरे भारत में फ्री इनकमिंग कॉल्सस/SMS मिलेंगी तथा आउटगोइंग कॉल्से पर प्रीमियम चार्जेज नहीं वसूले जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now