Nvidia ने Game Developers Conference 2017 (GDC 2017) में अपना भी तक सबसे पॉवरफुल GeForce GTX 1080Ti वीडियो कार्ड लॉन्च किया। इस वीडियो कार्ड की कीमत $699 (भारतीय रुपयों में 46,700 रुपए) होगी और यह 10 मार्च से ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होगा। हालांकि इंडिया में यह टेक्स, कस्टम ड्यूटी और सरचार्चेज के चलते कहीं ज्यादा कीमत पर उपलब्ध होगा।
Nvidia के सीईओ Jen-Hsun Huang ने लॉन्चिंग के दौरान बताया कि नया वीडियो कार्ड GTX 1080 और Titan X से 35 परसेंट ज्यादा तेज होगा और हल लिहाज से अल्टीमेट होगा।
GeForce GTX 1080Ti में 1200 करोड़ ट्रांजिस्टर्स और 3584 CUDA (Compute Unified Device Architecture) कोर्स लगे हैं। इसके अलावा 11जीबीपीएस पर चलने वाले 11जीबी की GDDR5X वीडियो रैम भी लगी है।
Huang के मुताबिक साल दर साल वीडियो गेम्स और ज्यादा खूबसूरत होते जा रहे हैं और नेक्स्ट जेनरेशन गेम्स के लिए नेक्स्ट जेनरेशन हाय-एंड जीपीयू की जरूरत है।
www.nvidia.com से GeForce GTX 1080Ti को 2 मार्च से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।