Reliance Jio 30 days Plans: जियो के इस 259 रुपये के प्लान में मिलती है 30 दिन की वैलिडिटी, मिलेगा 1.5 GB डाटा

Photo of author

By DT News Desk

5/5 - (1 vote)

Reliance Jio 30 days Plans- Rs 259 Plan: रिलायंस जियो ने हाल ही में अपना 30 दिन की वैलिडिटी वाला नया अनलिमिटेड प्लान लॉन्च किया है। इसकी कीमत ₹259 है। प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा दिया जाता है। कंपनी के पास 30 दिन की वैलिडिटी वाले कुछ प्लान पहले से मौजूद हैं। हम आपको रिलायंस जियो के 30 दिन चलने वाले (Jio 30 days plan) सभी प्लान की लिस्ट बता रहे हैं।

Reliance Jio 30 days Plans- Rs 259 Plan: 30 दिन वाले प्लान के फायदे

  • Reliance Jio के इस एक महीने वाले प्लान की कीमत 259 रुपये है। इसमें आपको पूरे एक महीने की वैधता मिलेगी यानी यदि आप 1 अप्रैल को रिचार्ज कराते हैं तो आपको अगला रिचार्ज 1 मई को ही कराना होगा।
  • Reliance Jio के प्लान में ग्राहकों को हर रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा।
  • Reliance Jio के अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
  • इस प्लान को आप एक साथ कई बार के लिए रिचार्ज करा सकते हैं। यानी कि हर महीने वैधता खत्म होने के बाद नया प्लान अपने आप एक्टिव हो जाएगा।
  • इस प्लान में हर रोज 100 SMS भी मिलेंगे और जियो के सभी एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Reliance Jio के 30 दिन वाले Work From Home Data Plan

  • Reliance Jio के पास तीन ऐसे वर्क फ्रॉम होम डेटा पैक हैं जो 30 दिनों तक चलते हैं।
  • इनकी कीमत 181 रुपये, 241 रुपये और 301 रुपये है।
  • 181 रुपए वाले पैक में आपको 30 जीबी डेटा, 241 रुपये वाले पैक में 40 जीबी डेटा और 301 रुपये वाले पैक में 50 जीबी डेटा दिया जाता है। इस डाटा का इस्तेमाल आप वैलिडिटी के दौरान कभी भी कर सकते हैं।
  • Reliance Jio के प्लान में किसी भी तरह की कॉलिंग या SMS जैसी कोई अन्य सुविधा नहीं मिलती।
ALSO READ  Call Drop Penalty: अगर बात करते-करते कट जाती है कॉल, तो कॉल ड्रॉप होने पर कंपनियां देंगी पैसे, संचार मंत्री का संसद में बयान

Reliance Jio का 296 रुपये का Jio Freedom Plan

  • Reliance Jio के 296 रुपये वाले जियो फ्रीडम प्लान में भी आपको 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
  • Reliance Jio का यह प्लान आपको 25 जीबी डाटा ऑफर करता है, जिसे इस्तेमाल करने की कोई भी डेली लिमिट नहीं है।
  • Reliance Jio के इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/दिन के अलावा जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment