Whatsapp Stop Working: 24 अक्तूबर से इन फोनों पर चलना बंद हो जाएगा WhatsApp, यहां देखें पूरी लिस्ट

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Whatsapp Stop Working: व्हाट्सएप हर साल कुछ डिवाइस में अपना सपोर्ट बंद करता है। इस साल भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। खबर है कि WhatsApp कुछ पुराने iPhone के लिए अपना सपोर्ट बंद कर रहा है। इसकी जानकारी खुद एपल की ओर से दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp का सपोर्ट iOS 10 और iOS 11 वाले आईफोन के लिए बंद हो रहा है। इसकी शुरुआत 24 अक्तूबर से हो रही है। व्हाट्सएप के फीचर्स को ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo ने भी इस अपडेट के बारे में जानकारी दी है।

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस अपडेट के बारे में WhatsApp ने पुराने iPhone यूजर्स को अलर्ट भेजना शुरू कर दिया है। अलर्ट में यूजर्स से कहा जा रहा है कि iOS 10 और iOS 11 वर्जन वाले यूजर्स 24 अक्तूबर के बाद व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

ऐसे स्थिति में यूजर्स के पास एक ही विकल्प है और यह है कि अपने आईफोन को अपडेट करें। कुछ दिन पहले ही व्हाट्सएप ने हेल्प सेंटर पेज पर भी इस संबंध में जानकारी अपडेट की है जिसमें कहा गया है कि आईफोन में WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए कम-से-कम iOS 12 या इससे बाद के  वर्जन की जरूरत होगी। इसके अलावा एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी अलर्ट है कि जिन एंड्रॉयड फोन में Android 4.1 या इससे पुराने वर्जन है वे व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

कैसे अपडेट करें अपना पुराना iPhone
यदि आपके आईफोन को अपडेट मिलने वाला होगा तो पहले ही मिल चुका होगा। यदि किसी कारणवश आपने अपडेट नहीं किया है तो अपने आईफोन को जरूर अपडेट करें, हालांकि कुछ लोगों को अपना आईफोन भी बदलना पड़ सकता है, क्योंकि कुछ पुराने मॉडल के लिए अब एपल ने भी अपडेट देना बंद कर दिया है। वैसे आपको बता दें कि इस अलर्ट से सिर्फ iPhone 5 और iPhone 5c यूजर्स ही प्रभावित होंगे।

ALSO READ  Whatsapp Desktop app launched for Windows and Mac

Source

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version