Realme Semi-automatic Washing Machines Launch: रियलमी की ये वॉशिंग मशीनें हैं बेहद खास, कीमत है 10,990 रुपये से शुरू

Photo of author

By DT News Desk

5/5 - (1 vote)

Realme Semi-automatic Washing Machines Launch: Realme ने अपनी TechLife रेंज के तहत सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी का दावा है कि नई वाशिंग मशीन एंटी-बैक्टीरियल, एनर्जी एफिशिअंट और शक्तिशाली घरेलू उपकरणों की बढ़ती मांग को पूरा करेगी। Realme वाशिंग मशीन की नई रेंज फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन उपलब्ध है। Realme की नई वाशिंग मशीन दो वैरिएंट – 8kg और 8.5kg में आती हैं। वाशिंग मशीन की कीमत 10,990 रुपये से शुरू होती है। कंपनी का दावा है कि वाशिंग मशीन को भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। ये वाशिंग मशीनें हार्ड वाटर वॉश फीचर के साथ आती हैं। इससे पहले पिछले साल अक्तूबर में कंपनी ने 7.5KG और 8KG वैरिएंट में आने वाली दो वॉशिंग मशीनें लॉन्च की थीं। कंपनी के 7.5KG वाली वॉशिंग मशीन की कीमत 19,990 रुपये और 8KG वाले वैरियंट की कीमत 26,490 रुपये रखी थी।

Realme Semi-automatic Washing Machines Launch

रियलमी की इन नई वाशिंग मशीन की सेमी-ऑटोमैटिक, टॉप लोड लाइनअप में डीपर क्लीनिंग जेट स्ट्रीम तकनीक दी गई है। नई रेंज भी 5-स्टार रेटिंग के साथ आती है, जो बिजली की खपत पर बचत सुनिश्चित करती है। Realme की नई वॉशिंग मशीन में सिल्वर आयन वॉश है जो कपड़ों पर बैक्टीरिया और सूक्ष्मजीवों को विकसित होने से पहले ही खत्म कर देता है।

इन नई सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीनों का बाहरी हिस्सा अत्यधिक टिकाऊ प्लास्टिक से बना है, जो इसे जंग से मुक्त बनाता है। यानी इस पर जंग नहीं लगता है। वॉशिंग मशीन 400 आरपीएम (प्रति मिनट रिवॉल्यूशंस) स्पिन साइकिल चक्र, एयर ड्राई टेक्नोलॉजी, हार्ड वाटर वॉश और कॉलर स्क्रबर के साथ-साथ शक्तिशाली पल्सेशन टेक्नोलॉजीज के साथ आती हैं, ताकि प्रत्येक वॉश के साथ बेहतरीन धुलाई मिल सके।

ALSO READ  Entry Level Budget Moto C Plus Smartphone Launched at ₹ 6,999, with 4000mAh Marathon Battery

वहीं पिछले साल लॉन्च की गईं दोनों वॉशिंग मशीनें टॉप-लोड डिजाइन के साथ आई थीं और कंपनी इन पर 2 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वॉरंटी दे रही थी। वहीं, इनमें लगे मोटर पर मिलने वाली वॉरंटी 5 साल की है। कंपनी आने वाले दिनों में अपने कुछ वैक्युम क्लीनर और एक एयर प्योरिफायर भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।

रियलमी वॉशिंग मशीन के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी की ऑटोमैटिक 7.5KG वाली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन में 700rpm के साथ 10 वॉश प्रोग्राम दिए गए हैं। इन वॉश प्रोग्राम में स्टैंडर्ड, डेनिम, डेलिकेट, मिक्स, विंटर वियर, किड्स वियर, रैपिड वॉश, टब क्लीन और ऐक्वा कन्सर्व शामिल हैं। IPX4 रेटिंग से लैस इस वॉशिंग मशीन में फैब्रिक सेफ वॉश, पावर फोन टेक्नॉलजी, ड्यूल वॉटरफॉल और साइलेंट वॉश टेक्नॉलजी दी गई है। यह वॉशिंग मशीन काफी कम बिजली खर्च करती है और इसीलिए इसे BEE 5 स्टार रेटिंग मिली है। 4 से 5 लोगों की फैमिली के लिए रियलमी की यह वॉशिंग मशीन काफी शानदार है।

[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment