गूगल ने एक बार फिर अपने लोगो में चेंजेज किए हैं। नया लोगो बेहद स्लीक और स्टाइलिश लुक वाला है। गुगल के मुताबिक, पिछले 17 सालों में गूगल ने प्रॉडक्ट्स से लेकर उसके अपीयरेंस तक में कई बदलावों को महसूस किया है, और एक बार फिर बदलाव लेकर आए हैं।
गूगल के मुताबिक, यह बताना आसान नहीं है कि गूगल कैसे काम करता है, बल्कि गूगल किस तरह से आपके काम आ रहा है। यह पहली बार नहीं है जब गूगल ने अपने लुक में बदलाव किया है और न ही आखिरी बार, लेकिन आज का यह अपडेट गूगल के कई प्रॉडक्ट्स मैप्स, जीमेल, क्रोम, सर्च और दूसरे प्रॉडक्ट्स पर दिखाई देगा। हमारा मानना है, हमने अभी तक बेस्ट किया है, केवल आ के लिए बल्कि भविष्य के लिए भी।
भारतीय मूल के गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के आने के बाद ये दूसरा बड़ा बदलाव देखने में आया है। इससे पहले गूगल ने सभी तरह के प्रॉडक्ट्स के लिए ‘अल्फाबेट’ के नाम से एक पैरंट कंपनी बनाने का ऐलान किया था।