इंडिया में iPhone 6S और iPhone 6S Plus 16 अक्टूबर को लॉन्च होगा, लेकिन इसके मुरीद इसे 16 अक्टूबर से पहले खरीदने को बेताब हैं। उनका कहना है कि वे 16 अक्टूबर की ऑफिशिअल लॉन्चिंग का इंतजार नहीं कर सकते। ऐसे कस्टमर्स ग्रे मार्केट से नई आईफोन डिवाइसेज खरीद सकते हैं।
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक ग्रे मार्केट में iPhone 6S और iPhone 6S Plus तकरीबन एक लाख रुपये में मिल रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में हीरा पन्ना मार्केट में एक मोबाइल स्टोर के ऑनर iPhone 6S और iPhone 6S Plus ग्रे मार्केट में तकरीबन एक लाख में मिलेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 6S की कीमत 70 हजार से 80 हजार रुपये तक है, वहीं iPhone 6S Plus 80 हजार से 90 हजार में मिल रहा है। वहीं इसका पॉपुलर रोज गोल्ड एडिशन 10 हजार से 15 हजार रुपये के अतिरिक्त प्रीमियम पर मिल रहा है।
हालांकि यह भी रिपोर्ट है कि जिन देशों में यह लॉन्च हो चुका है वहां iPhone 6S और iPhone 6S Plus की डिमांड में लगातार कमी आ रही है, ऐसा इसकी ऊंची कीमतों के चलते हो रहा है।