अब सरकार रखेगी ‘SEHAT’ का ख्याल

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

भारत सरकार ने लोगों की सेहत का ख्याल रखने के लिए जल्द ही ‘SEHAT’ नाम से ऑनलाइन मेडिकल सर्विसेज उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है। इसके लिए DietY, डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और अपोलो हॉस्पिटल्स को पार्टनर बनाया है।

इस प्रोग्राम के तहत 60 हजार कॉमन सर्विसेज सेंटर्स (CSC) को अपोलो मेडिकल स्टॉफ से कनेक्ट किया जाएगा, जहां वे ऑनलाइन जेनरिक मेडिसिन प्रेस्क्राइब करेंगे।

हेल्थ मिनिस्टर रवि  शंकर प्रसाद के  मुताबिक “SEHAT” का मकसद रूरल एरियाज में रहने वाले लोगों को इनफॉरमेशन और नॉलेज देने में मदद मिलेगी। सरकार ने इसके लिए अपोलो और मेदांता के साथ टेली-कंसल्टेशन सर्विसेज के लिए एमओयू साइन किया है। उनके मुताबिक हमारे देश में शिक्षा और मेडिकेशन को भाग्य के साथ जोड़ा जाता है, जबकि यह उनका हक है।

 

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
ALSO READ  Xiaomi Mi 4c 22 सितंबर को चीन में होगा लॉन्च, होगा USB Type-C port
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version