भारतीय मुसाफिरों के लिए एक खुशखबरी है। गूगल इंडियन रेलवे के साथ मिल कर रेलवे प्लेटफॉर्म्स पर फ्री फाई—फाई देने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए अगले 4 महीनों में 400 से ज्यादा स्टेशंस पर वाई-फाई हॉटसपॉट्स बनाएं जाएंगे।
टेलीकॉम इंडस्ट्री न्यूज साइट टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पूरे पैन इंडिया में रेलरोड ट्रैक्स पर फाइबर-ऑप्टिक नेटवर्क बिछाने वाली रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ मिल कर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।
वेबसाइट के मुताबिक पैसेंजर्स के लिए इंटरनेट एक्सेस बिल्कुल फ्री होगा और यूजर के मोबाइल नंबर पर एक वैरिफिकेशन टेक्स्ट मैसेज भेजने के बाद इंटरनेट एक्सेस कर सकेंगे। हालांकि पहले 30 मिनट हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस मिलेगा।
इस प्रोजेक्ट के सेकेंड फेज में गूगल इंडियन रेलवे के साथ मिल कर ट्रेनों में हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस की सुविधा देगा।