गुड न्यूज ! मोटोरोला स्मार्टफोंस पर आने वाला है Android Marshmallow 6.0 अपडेट

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

मोटोरोला स्मार्टफोंस यूजर्स के लिए खुशखबरी है। अगर आप Moto X Play, Moto Turbo, Moto G (थर्ड जेनरेशन), Moto G (सेकेंड जेनरेशन), and the Moto X (सेकेंड जेनरेशन) यूजर हैं, तो आपको अक्टूबर में ही लेटेस्ट Android Marshmallow 6.0 अपडेट मिल सकता है।

गूगल ने हाल ही में LG Nexus 5X और Huawei Nexus 6P को लॉन्च किया है, जिनमें गूगल Android Marshmallow 6.0 अपडेट दे रहा है। वहीं गूगल की पुरानी नेक्सेस डिवाइसेज भी Android Marshmallow 6.0 अपडेट का इंतजार कर रही हैं। इसके अलावा एचटीसी ने भी अपडेट टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है।

मोटोरोला ने 6 मोटोरोला डिवाइसेज पर Android Marshmallow 6.0 अपडेट देने का ऐलान किया है। इसके अलावा मोटोरोला के Google Nexus 6 पर भी Android Marshmallow 6.0 अपडेट जल्द मिलने की उम्मीद है। Moto X Play, Moto Turbo, Moto G (थर्ड जेनरेशन), Moto G (सेकेंड जेनरेशन), and the Moto X (सेकेंड जेनरेशन) डिवासेज के अलावा मोटोरोला ने Moto X Style पर Android Marshmallow 6.0 अपडेट देने की बात कही है। मोटो एक्स स्टाइल इस महीने अक्टूबर में ही लॉन्च किया जा सकता है।

हालांकि मोटोरोला ने अपडेट के लिए कोई तारीख तय नहीं की है, फिर भी मोटोरोला का कहना है, कि हमारे स्टैंडर्ड्स काफी ऊंचे हैं, इसलिए हमें तेजी से काम करने की जरूरत है, हम तब तक अपग्रेड्स को आउट नहीं कर सकते, जब तक वे तैयार न हों। आने वाले हफ्तों में न्यूज सुनने के लिए तैयार रहें।

नए Android Marshmallow 6.0 अपडेट में कई चेंजेज किए गए हैं, जिनमें एप परमिशंस, Doze मोड, गूगल नाओ ऑन टैप समेत कई नए फीचर लॉन्च किए गए हैं।

ALSO READ  Google Pixel, Google Pixel XL available on ₹ 13,000 Cash Back till May 31 - Officially

इसके अलावा Android Marshmallow 6.0 में मोटोरोला भी कुछ चेंजेज कर रहा है, जिनमें अपनी एप और सर्विसेज की नई रेंज तो शामिल कर ही रहा, साथ ही कुछ पुरानी सर्विसेज जैसे मोटो असिस्ट, मोटोरोला माइग्रेट और मोटोरोला कनेक्ट जैसे फीचर्स को भी डिस्कंटीन्यू कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now