Siri, Cortana और Google Now की तरह फेसबुक का ‘M’

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

M facebook-3 M facebook-2 M facebook-1 M facebook

एपल के Siri, माइक्रोसॉफ्ट के Cortana और Google Now की तरह अब फेसबुक भी जल्द ही अपने मेसेंजर एप के लिए वर्चुअल अस्सिटेंट M लाने की तैयारी कर रहा है। फेसबुक ने इस नई सर्विस की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।

फेसबुक के डेविड मार्कस ने एक ऑनलाइन पोस्ट में बताया कि M एक डिजिटल पर्सनल अस्सिटेंट की तरह  मेसेंजर में काम करेगा। यह न केवल टास्क पूरे करेगा बल्कि यूजर्स को जानकारी भी देगा।

यह ऑर्टिफिशयल इंटेलीजेंस से लैस होगा। यह न केवल खरीदारी भी करेगा बल्कि आपके चाहने वालों को गिफ्ट भी भेजेगा। इससके अलावा यह रेस्टोरेंट में टेबल की बुकिंग, ट्रैवल अरेंजमेंट्स के साथ आपके अपाइंटमेंट्स भी बुक करेगा।

मार्कस के मुताबिक M की यात्रा की अभी शुरूआत है, जो एक ब ड़े स्केल की सर्विस बनाने में मदद करेगी। उनके मुताबिक यह बेहद उत्साही कदम है, जो यूजर्स को मेसेंजर पर ही बहुत सी चीजें करने में मदद करेगा। इससे वे उन चीजों पर ज्यादा फोकस कर सकेंगे, जो उनकी जिंदगी के लिए बेहद जरूरी हैं।

हालांकि M की खबर आने से ठीक दो दिन पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ने कोर्टाना वर्चुअल अस्सिटेंट सॉफ्टवेयर के एंड्रॉयड वर्जन को लाने का एलान किया था।

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
ALSO READ  Over 1,300 Complaints against E-Commerce Sites at National Consumer Helpline
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version