सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए प्रोफाइल में कुछ चेंजेज किए हैं। ट्विटर ने यूजर्स के लिए ‘न्यू प्रोफाइल्स’ नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो ट्विटर यूजर्स को अपने प्रोफाइल को नया लुक देने में मदद करेगा। इसमें बेस्ट ट्वीट्स, पिन्नड ट्वीट्स और फिल्टर ट्वीट्स शामिल हैं।
ट्विटर ब्लॉग के मुताबिक जैसे ही यूजर किसी नई प्रोफाइल को लाइक करगा, तुरंत ही बेस्ट ट्वीट्स फंक्शन ऑटोमैटिकली दिखाई देने लगेगा। वहीं दूसरे फीचर ‘पिन्नड ट्वीट्स’ से यूजर अपने पेज के टॉप पर लिखे गए ट्विट्स में से किसी एक को पिन करने की परमिशन देगा, जिससे फॉलोअर्स और दूसरे यूजर्स आसानी से यूजर के बारे में जान सकें। इसके अलावा ‘फ़िल्टर ट्वीट्स’ फीचर से यूजर यह डिसाइड कर सकेगा कि वह किसी यूजर के कौन से ट्विटस देखना चाहता है। इस फीचर से फोटो या वीडियो के साथ वाले ट्विट्स या सिंपल ट्विट्स और रिप्लाई को भी चुनने सकते हैं।