इंडियन ई-कॉमर्स साइट्स पर Apple iPhone 6s, 6s Plus की कीमत 1.15 लाख रुपए !

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

अभी एपल Apple iPhone 6s और 6s Plus की इंडिया में ऑफिशियल लॉन्चिंग में वक्त है, लेकिन कई लोगों को 16 अक्टूबर तक का यह इंतजार अखर रहा है। ऐसे लोग जो इंतजार नहीं ककर सकते वे eBay India, OLX या Quikr से आईफोन खरीद सकते हैं।

ईबे इंडिया पर iPhone 6s 128जीबी 114,999 लाख रुपए में मिल रहा है। वहीं iPhone 6s के 16जीबी और 64जीबी मॉडल की कीमत 69,999 रुपये और 84,999 रुपए है। सेलर पेमेंट रिसीव होने के बाद 5-6 दिनों में डिलिवरी की गांरटी दे रहा है।

वहीं दूसरी रीसेलर साइट्स OLX और Quikr पर भी आईफोन डिवाइसेज मिल रही हैं। OLX पर iPhone 6s का 64जीबी मॉडल 75,000 रुपए में एक दिन की डिविलरी पर मिल रहा है, जबकि Quikr पर iPhone 6s Plus का 16जीबी मॉडल 65,000 रुपए में उपलब्ध है।

इंडिया में आईफोन की ऑफिशियसल लॉन्चिंग 16 अक्टूबर को होनी है। इंडिया में मिंलने वाले ये मॉडल उन देशों से इंपोर्ट हो रहे हैं, जहां उनकी पिछले हफ्ते सेल शुरू हो चुकी है। इंडिया में ऐसी डिवाइसेज की कोई ऑफिशियल वारंटी नहीं मिलेगी।

ALSO READ  Redmi Pad: केवल 12 हजार रुपये में मिलेगा ये धांसू Tablet, फीचर्स और डिजाइन पर हो जाएंगे फिदा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now