एपल ने अपने न्यू iPhone 6s और iPhone 6s Plus के पहले हफ्ते की सेल्स फिगर जारी की हैं। एपल के मुताबिक लॉन्चिंग के फर्स्ट वीक में iPhone 6s और iPhone 6s Plus की सेल एक करोड़ 30 लाख तक पहुंच गई है, जो पिछले साल 1 करोड़ थी। साथ ही, एपल ने इंडिया में iPhone 6s और iPhone 6s Plus की लॉन्चिंग का भी ऐलान कर दिया है। इंडिया में नई आईफोन डिवाइसेज 16 अक्टूबर से मिलनी शुरू होंगी।
एपल के सीईओ Tim Cook ने बताया, फर्स्ट वीक में iPhone 6s और iPhone 6s Plus की बिक्री के आकड़ें एपल के इतिहास में अभी तक चौंकाने वाले हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया, 3D Touch और Live Photos जैसे फीचर्स को लेकर कस्टमर्स का फीडबैक जबरदस्त है, और हम iPhone 6s और iPhone 6s Plus को लेकर दूसरे देशों में 9 अक्टूबर को लेकर आ रहे हैं।
iPhone 6s और iPhone 6s Plus 12 देशों में 25 सितंबर को सेल के लिए रखे गए थे और 40 और देशों में 9 अक्टूबर से सेल के लिए आएंगे।
इंडिया में 16 अक्टूबर से
इंडिया में एपल की रिटेल पार्टनर Ingram Micro India Pvt. Ltd के मुताबिक, iPhone 6s और iPhone 6s Plus 16 अक्टूबर से 80 शहरों के 2,500 रिटेल स्टोर्स पर रात 12 बज कर 01 मिनट से मिलने शुरू हो जाएंगे। ऐसा पहली बार होगा कि जब कोई आईफोन लॉन्चिंग के एक महीने के भीतर ही इंडियन मार्केट के लिए उपलब्ध होगा।
कीमत 62,000 रुपये से शुरू !
सोर्सेज के मुताबिक इंडिया में नए आईफोंस की कीमत 62,000 रुपये से शुरू हो सकती है। iPhone 6s के 16जीबी वैरियंट की कीमत 62,000 रुपये, 64जीबी वैरियंट की कीमत 72,000 रुपये और 128जीबी वैरियंट की कीमत 82,000 रुपये हो सकती है। वहीं, iPhone 6s Plus के 16जीबी वैरियंट की कीमत 72,000 रुपये, 64जीबी वैरियंट की कीमत 82,000 रुपये और 128जीबी वैरियंट की कीमत 92,000 रुपये हो सकती है।
iPhone 6s और iPhone 6s Plus के नए कलर रोज गोल्ड ने धूम मचा दी है। यूजर्स को पिंक आईफोन पसंद आ रहा है। एपल ने पहली बार आईफोन डिवाइसेज के लिए रोज़ गोल्ड शेड लॉन्च किया है। अमेरिका, आस्ट्रेलिया समेत कई देशों के बायर्स की फर्स्ट च्वाइस रोज़ गोल्ड है। कई बायर्स रोज गोल्ड आईफोन के साथ रोज गोल्ड एपल वॉच भी खरीद रहे हैं।
[compareninja tableid=”91205″]