बिग बी का Twitter अकाउंट हुआ हैक

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

amitabh-mos_083115123136amitabh-647_083115122527

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर हमेशा पर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। ट्विटर पर अमिताभ @SrBachchan के नाम से एक्टिव हैं।

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन सोशन नेटवर्किंग साइट्स पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले बॉलिवुड स्टार्स में से हैं। अमिताभ ने ही ट्विटर के जरिए अपने फलोअर्स को बताया कि उनका ट्विटर हेंडल हैक होने के बाद उसके अकाउंट के जरिए कुछ सेक्स साइट्स को फॉ़लो किया गया।

अमिताभ ने ट्वीट करके कहा, मेरा ट्विटर हैंडल हैक हो गया है। कुछ सेक्स साइट्स को फॉलो किया गया है, जिसने भी ये किया है कुछ और ट्राइ करे, मुझे इसकी जरूरत नहीं है।

ALSO READ  Chinese Smartphone Ban: खरीदने की सोच रहे हैं सस्ता चाइनीज फोन, तो पढ़ें यह खबर, नहीं तो लग सकता है फटका
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now