अमेजन जल्द ही इंडिया में किंडल अनलिमिटेड के नाम से सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च करने वाला है।
अमेजन में पिछले साल यूएस में किंडल अनलिमिटेड को लॉन्च किया था, जिसमें यूजर मंथली फीस दे कर बुक रीडिंग या आडियो बुक्स का पढ़ सकते थे। अमेजन किंडल बुक स्टोर में 10 लाख से ज्यादा टाइटल्स और हजारों ऑडियो बुक्स हैं।
हालांकि अमेजन इस सर्विस को 199 रुपये में लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जबकि अमेरिका में यह सर्विस 9.99 डॉलर (तकरीबन 660 रुपए) में है।
इससे पहले एपल ने भी इंडिविजुअल यूजर के लिए 120 रुपये में म्यूजिक सर्विस शुरू कर चुका है, जबकि फैमिली अकाउंट के लिए यह 190 रुपये है।
उम्मीद है पढ़ने के शौकीन किंडल यूजर्स में यह नई सर्विस काफी लोकप्रिय होगी, क्योंकि किंडल रीडर्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।