Amazon लाएगा 199 रुपये में ‘Kindle Unlimited’ सर्विस

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

अमेजन जल्द ही इंडिया में किंडल अनलिमिटेड के नाम से सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च करने वाला है।

अमेजन में पिछले साल यूएस में किंडल अनलिमिटेड को लॉन्च किया था, जिसमें यूजर मंथली फीस दे कर बुक रीडिंग या आडियो बुक्स का पढ़ सकते थे। अमेजन किंडल बुक स्टोर में 10 लाख से ज्यादा टाइटल्स और हजारों ऑडियो बुक्स हैं।

हालांकि अमेजन इस सर्विस को 199 रुपये में लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जबकि अमेरिका में यह सर्विस 9.99 डॉलर (तकरीबन 660 रुपए) में है।

इससे पहले एपल ने भी इंडिविजुअल यूजर के लिए 120 रुपये में म्यूजिक सर्विस शुरू कर चुका है, जबकि फैमिली अकाउंट के लिए यह 190 रुपये है।

उम्मीद है पढ़ने के शौकीन किंडल यूजर्स में यह नई सर्विस काफी लोकप्रिय होगी, क्योंकि किंडल रीडर्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

ALSO READ  pTron ने लॉन्च किए दो ईयरबड्स: 50 घंटे तक चलेगी बैटरी, शुरुआती कीमत 799 रुपये
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now