WhatsApp New Features in latest Update: एप चैटिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने नए अपडेट में एक साथ कई सारे फीचर्स जारी किए हैं। हालांकि ये सभी फीचर्स वॉयस मैसेज से जुड़े हैं। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक विजुअल पोस्ट के जरिए दिखाया है कि नए अपडेट के बाद यूजर्स को किस तरह के फायदे मिलेंगे।
WhatsApp New Features in latest Update: फीचर्स
- नए अपडेट में WhatsApp में वॉयस मैसेज की रिकॉर्डिंग को पॉज और रिज्यूम किया जा सकेगा।
- वॉयस मैसेज के साथ यूजर्स को एक विजुअल वेवफॉर्म भी दिखेगा।
- साथ ही, चैट प्लेबैक का भी फीचर मिलेगा यानी आप चैट से बाहर आकर भी वॉयस मैसेज को सुन सकते हैं और यही सबसे बड़ा अपडेट है।
- अभी तक चैट से बाहर आते ही वॉयस मैसेज प्ले होना बंद हो जाता था। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप वॉयस मैसेज को सुनते हुए कोई और काम भी कर सकते हैं।
WhatsApp New Features: रिमेंबर प्लेबैक फीचर
- WhatsApp ने रिमेंबर प्लेबैक फीचर भी पेश किया है, जो फॉरवॉर्डेड वॉयस मैसेज के साथ फास्ट प्लेबैक के रूप में मिलेगा।
- WhatsApp ने बताया है कि रोजाना पूरी दुनिया में करीब सात अरब से अधिक वॉयस मैसेज भेजे जाते हैं।
- वहीं WhatsApp वॉयस मैसेज के नए पॉज और रिज्यूम फीचर की मदद से आप आराम से सोच-विचारकर वॉयस मैसेज रिकॉर्ड कर सकेंगे।
- यह फीचर डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी जल्द आने वाला है। इसकी टेस्टिंग बीटा वर्जन पर चल रही है।
- नए अपडेट के साथ वॉयस मैसेज को 1.5x या 2x की स्पीड के साथ सुना जा सकेगा।
WhatsApp New Features in latest Update: शेयर कर सकेंगे 2 जीबी की फाइल
- WhatsApp में जल्द ही एक नया अपडेट जल्द आने वाला है जिसके बाद यूजर्स व्हाट्सएप पर 2 जीबी तक की फाइल को आसानी से शेयर कर सकेंगे।
- आईओएस और एंड्रॉयड दोनों एप्स के बीटा वर्जन पर WhatsApp 2जीबी फाइल शेयरिंग की टेस्टिंग अर्जेंटीना में कर रहा है।
- नए फीचर को WhatsApp बीटा के एंड्रॉयड वर्जन 2.22.8.5, 2.22.8.6 और 2.22.8.7 पर, जबकि आईओएस के बीटा वर्जन 22.7.0.76 पर देखा जा सकता है।