Facebook ने दिया डीपी में “वीडियो” लगाने का ऑप्शन

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

फेसबुक और ट्विटर सोशल वर्ल्ड के एंड्रॉयड और आईओएस की तरह है। सालों से दोनों एक दूसरे से बेस्ट दिखने के लिए नए-नए फीचर इंट्रोड्यूज़ कर रहे हैं। जहां ट्विटर एक ट्विट पर शॉपिंग फीचर देने की तैयारी कर रहा है, तो फेसबुक ने प्रोफाइल और डीपी (डिस्प्ले फोटो) फीचर में एक नया फीचर शामिल किया है वीडियो प्रोफाइल।

अब यूजर डिस्प्ले फोटो में वीडियो इमेज लगा सकेंगे। इसमें Gif Image फॉर्मेट का यूज होगा। वीडियो प्रोफाइल में 7-सेकेंड का वीडियो लूप होगा, जिसे स्टेटिक प्रोफाइल फोटो की जगह लगाया जा सकेगा। हालांकि साधारण फोटो बतौर डीपी लगाने का ऑप्शन बना रहेगा। गौरतलब है कि इससे पहले ट्विटर ने 6 सेकेंड का लूप वीडियो बनाने वाली कंपनी वाइन को खरीदा था।

फेसबुक ने पहली बार Gif Image फॉर्मेट का सपोर्ट करना शुरू किया है। हालांकि ट्विटर ने इस फॉर्मेट को यूज करने की सुविधा पिछले साल ही दे दी थी।

facebook profile

इसके फेसबुक ने मोबाइल एप के ले-आउट में कुछ चेंजेज किए हैं। पुरानी एप में प्रोफाइल फोटो लेफ्ट साइड में होती थी, जिसे अब सेंटर में कर दिया है, साथ ही प्रोफाइल फोटो के नीचे एक Bio का ऑप्शन दिया है, जिसमें यूजर अपने बारे में इनफॉरमेशन भी दे सकेंगे।

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
ALSO READ  New era of education comes in form of Twitter
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version