Maruti WagonR Helicopter Car: इस शख्स ने जुगाड़ से बना डाला ‘सस्ता’ हेलीकॉप्टर, सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
5/5 - (1 vote)

Maruti WagonR Helicopter Car: प्रसिद्ध कहावत है कि शौक बड़ी चीज है। ऐसा ही एक मामला बिहार से आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जनकर वायरल हो रहा है। एक शख्स ने Maruti Suzuki WagonR को ही हेलीकॉप्टर बना दिया है। इन दिनों ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप काफी वायरल हो रही है जिसमें वैगन-आर को हेलीकॉप्टर में बदला गया है और कैप्शन में लिखा- शौक बड़ी चीज है। बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले दिवाकर ने अपनी वैगनआर कार को हेलीकॉप्टर की शक्ल दी है। जो कोई भी उसकी हेलीकॉप्टर कार को देखता है तो देखता ही रह जाता है और उसके साथ फोटो और वीडियो बनाने लगते हैं।

Maruti WagonR Helicopter Car
Maruti WagonR Helicopter Car

Maruti WagonR Helicopter Car: कम खर्च में हेलीकॉप्टर का मजा

अगर आप अपनी शादी में दूल्हा बनकर हेलीकॉप्टर से जाना चाहते हैं तो खुश हो जाइए। खगड़िया के महेशखूंट के रहने वाले टेंट व्यवसायी दिवाकर कुमार ने अपने व्यापार को मजबूत करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने एक कार को हेलीकॉप्टर के रूप में डिजाइन करवाया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। अब दूल्हे राजा बारात के साथ इस डिजाइनदार हेलीकॉप्टर से चढ़कर जा सकेंगे। इसके लिए बहुत ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा और इस खास हेलीकॉप्टर का आनंद भी ले सकेंगे।

शादियों के लिए मिल रही है बुकिंग

ALSO READ  2024 MG Astor: Killer Pricing and Features Redefine the Compact SUV Game

कार की मॉडलिंग करवा कर हेलीकॉप्टर बनवाने वाले दिवाकर ने बताया कि अब लोग पैसा देकर इसे बुक कर सकते हैं। गाड़ी में बैठकर शान से शादी में जा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ 11 हजार रुपये देने होंगे। हालांकि ये आसपास और थोड़ी दूर के लिए ही होगा। दिवाकर ने बताया कि उसने यूट्यूब पर देखकर कार को हेलीकॉप्टर का मॉडल तैयार करवाया है। दिवाकर ने बताया कि आज वह अपने शहर में काफी पॉपुलर हैं और उनकी गाड़ी की भी काफी डिमांड है। लोग उनकी गाड़ी को शादियों के लिए बुक करते हैं। दूल्हा-दुल्हन मेरी गाड़ी में बैठना पसंद करते हैं यह किसी भी शादी की हाईलाइट बन जाती है इसलिए लोग मुझे बुकिंग के लिए कॉल करते हैं। इससे मेरी भी कमाई हो जाती है।

Maruti WagonR Helicopter Car
Maruti WagonR Helicopter Car

कितना आया खर्च

दिवाकर ने कहा कि मैंने यूट्यूब पर इस तरह की गाड़ी देखी थी। वहीं से मुझे अपनी कार को हेलीकॉप्टर में बदलने का विचार आया और मैं इसे लेकर काफी उत्साहित भी था। इसलिए मैं मार्केट गया और सीवान में अपनी वैगनआर को मॉडिफाई करवा उसे नया लुक दिया। वैगनआर को हेलीकॉप्टर की शक्ल देने के लिए करीब 3.5 लाख रुपये का खर्च आया है।

Follow us on Google News
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version