Maruti WagonR Helicopter Car: प्रसिद्ध कहावत है कि शौक बड़ी चीज है। ऐसा ही एक मामला बिहार से आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जनकर वायरल हो रहा है। एक शख्स ने Maruti Suzuki WagonR को ही हेलीकॉप्टर बना दिया है। इन दिनों ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप काफी वायरल हो रही है जिसमें वैगन-आर को हेलीकॉप्टर में बदला गया है और कैप्शन में लिखा- शौक बड़ी चीज है। बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले दिवाकर ने अपनी वैगनआर कार को हेलीकॉप्टर की शक्ल दी है। जो कोई भी उसकी हेलीकॉप्टर कार को देखता है तो देखता ही रह जाता है और उसके साथ फोटो और वीडियो बनाने लगते हैं।
Maruti WagonR Helicopter Car: कम खर्च में हेलीकॉप्टर का मजा
अगर आप अपनी शादी में दूल्हा बनकर हेलीकॉप्टर से जाना चाहते हैं तो खुश हो जाइए। खगड़िया के महेशखूंट के रहने वाले टेंट व्यवसायी दिवाकर कुमार ने अपने व्यापार को मजबूत करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने एक कार को हेलीकॉप्टर के रूप में डिजाइन करवाया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। अब दूल्हे राजा बारात के साथ इस डिजाइनदार हेलीकॉप्टर से चढ़कर जा सकेंगे। इसके लिए बहुत ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा और इस खास हेलीकॉप्टर का आनंद भी ले सकेंगे।
जिय हो बिहार के लाला.यूट्यूब से देखकर वैगन-आर कार को हेलीकॉप्टर बना दिया. खगड़िया के महेशखूंट के रहने वाले टेंट व्यवसायी दिवाकर ने यह दिमाग लगाया है.अब वे इसे दूल्हे राजा को बारात के साथ जाने के लिए भाड़ा पर देंगे वो भी सिर्फ 11 हजार में.भागलपुर से दिलीप.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/LmaggIMNkv
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) April 22, 2022
शादियों के लिए मिल रही है बुकिंग
कार की मॉडलिंग करवा कर हेलीकॉप्टर बनवाने वाले दिवाकर ने बताया कि अब लोग पैसा देकर इसे बुक कर सकते हैं। गाड़ी में बैठकर शान से शादी में जा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ 11 हजार रुपये देने होंगे। हालांकि ये आसपास और थोड़ी दूर के लिए ही होगा। दिवाकर ने बताया कि उसने यूट्यूब पर देखकर कार को हेलीकॉप्टर का मॉडल तैयार करवाया है। दिवाकर ने बताया कि आज वह अपने शहर में काफी पॉपुलर हैं और उनकी गाड़ी की भी काफी डिमांड है। लोग उनकी गाड़ी को शादियों के लिए बुक करते हैं। दूल्हा-दुल्हन मेरी गाड़ी में बैठना पसंद करते हैं यह किसी भी शादी की हाईलाइट बन जाती है इसलिए लोग मुझे बुकिंग के लिए कॉल करते हैं। इससे मेरी भी कमाई हो जाती है।
कितना आया खर्च
दिवाकर ने कहा कि मैंने यूट्यूब पर इस तरह की गाड़ी देखी थी। वहीं से मुझे अपनी कार को हेलीकॉप्टर में बदलने का विचार आया और मैं इसे लेकर काफी उत्साहित भी था। इसलिए मैं मार्केट गया और सीवान में अपनी वैगनआर को मॉडिफाई करवा उसे नया लुक दिया। वैगनआर को हेलीकॉप्टर की शक्ल देने के लिए करीब 3.5 लाख रुपये का खर्च आया है।