Zopo Flash X Plus लॉन्च, मूनलाइट सेल्फी कैमरा के साथ 365 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

पिछले साल नवंबर में Color F2 लॉन्च करने के बाद Zopo ने Flash X Plus स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किया है। Zopo Flash X Plus ऑक्टा-कोर प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है, जिसमें 13 मैगापिक्सल का कैमरा लगा है। Flash X Plus की कीमत कंपनी ने 13,999 रुपए रखी है। यह स्मार्टफोन मार्च के सेकेंड या थर्ड वीक से ऑनलाइन साइट्स Amazon India, Flipkart, Snapdeal और Shopclues पर बिकना शुरू होगा।

सबसे खास बात यह है कि कंपनी Zopo X Flash Plus की खरीद पर 365 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है।

Flash X Plus में मैटल यूनिबॉडी दी गई है, साथ ही इसमें होम बटन के नीचे फिंगरप्रिंट रीडर भी है। कंपनी का दावा है कि इसका रेस्पॉन्स टाइम मात्र 0.16 सेकेंड है। वॉल्यूम और पॉवर बटंस डिवाइस की राइट साइड में दिए गए हैं।

डुअल सिम वाला Flash X Plus मार्शमैलो एंड्रॉयड 6.0 को सपोर्ट करता है। इसमें 5.5-इंच का 1080×1920 पिक्सल्स डेंसिटी वाला फुल एचडी डिस्प्ले लगा है, साथ ही में 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया गया है। फोन में Mali T720  जीपीयू के साथ 1.3 गीगाहर्ट्ज का मीडियाटेक MT6753 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3जीबी की डीडीआर3 रैम लगी है।

कैमरा की बात करें, तो फोन में डुअल टोन एलईडी के साथ 13-मैगापिक्सल का रिअर कैमरा और मूनलाइट स्क्रीन फ्लैश के साथ 90 डिग्री वाइड एंगल वाला 8 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। इसकी खासियत है कि यह कम रोशनी में भी बेहतरीन सेल्फी ले सकता है।

Flash X Plus 32जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनैक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4G VoLTE, WiFi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, 3.5 एमएम का ऑडियो जैक और एफएम रेडियो का ऑप्शन है। इसमें 3100एमएएच की बैट्री लगी है।

ALSO READ  Itel Wish A41 Smartphone Launched With Multiple Accounts Feature at Rs. 5,840

[table id=33 /]

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version