Zebronics ZEB-55W2 TV: मैजिक रिमोट के साथ मिलेगा सस्ता 55 इंच का 4K स्मार्ट टीवी, जानें क्या होगी कीमत

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Zebronics ZEB-55W2 TV: Zebronics ने भारत में अपना पहला 4K स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। इंडियन कंपनी के पास पहले से फुल एचडी और एचडी टीवी मौजूद हैं। नए Zebronics ZEB-55W2 को कंपनी ने 4K स्क्रीन के साथ देश में उपलब्ध कराया है। बता दें कि ज़ेब्रोनिक्स को देश में ऑडियो, कंप्यूटर पार्ट्स, एक्सेसरीज, सर्विलांस और स्मार्ट होम प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है। आपको बताते नए ज़ेब्रोनिक्स स्मार्ट टीवी की कीमत, फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Zebronics ZEB-55W2 TV Price in india

ज़ेब्रोनिक्स ZEB-55W2 टीवी को देश में 44,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस टीवी को कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और सभी बड़े रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकता है।

Zebronics ZEB-55W2 TV Features

ज़ेब्रोनिक्स के इस नए 55 इंच स्मार्ट टीवी में 4K वीडियो रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है और यह HDR10 व HLG सपोर्ट करता है। टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 20W के स्पीकर्स दिए गए हैं।

Zebronics ZEB-55W2 में Cortex-A55 प्रोसेसर दिया गया है। इस टीवी में 1.5 जीबी रैम व 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। टीवी में बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें ThinQ AI के साथ वेबOS मिलता है। इस टीवी में नेटफ्लिक्स और ऐमजॉन प्राइम वीडियो पहले से इंस्टॉल आते हैं।

कंपनी का कहना है कि Zebronics ZEB-55W2 टीवी के साथ मैजिक रिमोट दिया गया है जो बिल्ट-इन एलेक्सा वॉइस कंट्रोल सपोर्ट करता है। इसमें Airt Mouse फीचर दिया गया है जो स्क्रीन नेविगेशन को आसान बनाता है।

ALSO READ  Buy Zopo Color X 5.5 at Rs 11,999 with 5.5-inch display, 3GB RAM, 8MP Camera

कनेक्टिविटी के लिए ज़ेब्रोनिक्स के इस स्मार्ट टीवी में एक HDMI ARC, दो HDMI IN, दो यूएसबी पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट, एक ऑडियो जैक, ड्यूल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Check Products on Amazon

Zebronics Gaming A32FHD LED Curved 165Hz 80cm (32") 1920x1080 FHD Resolution Monitor with Display Port + HDMI Dual Input, Built-in Speaker, Wall Mount Facility, 300 Nits Brightness & Headphone Out

Rs. 44,999
Rs. 18,999
Amazon.in
as of December 18, 2024 8:26 am

ZEBRONICS Zeb-A27Fhd, Led Monitor with 27 Inch (68.5Cm) Wide Screen, Full Hd 1920 x 1080 Pixels, Hdmi, Vga, Built in Speaker, 240Cd/M Brightness, 16.7 Million Colors (White)

Rs. 15,298
Amazon.in
as of December 18, 2024 8:26 am

Source

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version