Xiaomi Smart Air Fryer: Xiaomi ने मगंलवार को भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्ट होम प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया। कंपनी ने नए Xiaomi Smart Air Fryer को स्मार्ट इंटेलिजेंट फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया है। आपको बताते हैं शाओमी स्मार्ट एयर फ्रायर की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…
शाओमी का कहना है कि इस Xiaomi Smart Air Fryer से अब किचन और भी ज्यादा हाईटेक होने वाली है, इसकी मदद से बहुत कम तेल का यूज करके खाने को फ्राई किया जा सकता है। साथ ही इसमें बेकिंग, कुकिंग, डिफ्रॉस्ट, रीहीट जैसे 50 से ज्यादा स्मार्ट फंक्शन मिलते हैं।
चीनी टेक कंपनी ने भारत में स्मार्ट एयर फ्रायर को 3.5 लीटर क्षमता के साथ पेश किया है। इस स्मार्ट फ्रायर में 50 बिल्ट-इन स्मार्ट रेसिपी मिलती हैं। इसमें कई टेम्परेचर रेंज, मल्टी फंक्शनल कुकिंग जैसे फीचर्स हैं। शाओमी का स्मार्ट एयर फीचर Google Assistant के जरिए वॉइस कमांड भी सपोर्ट करता है।
Xiaomi Smart Air Fryer 3.5L को भारत से पहले फ्रांस में लॉन्च किया जा चुका है। कंपनी के अनुसार इसमें बहुत कम तेल का यूज करके और बिना किसी धुएं के खाने को फ्राई किया जा सकता है। Xiaomi Smart Air Fryer 3.5L में एक OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जो टेंपरेचर और टाइम को दिखाता है। Xiaomi Smart Air Fryer 3.5L में 360 डिग्री एअर सर्कुलेशन हीटिंग के साथ 40 से 200 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर, डुअल स्पीड फैन और 1500W हीटिंग पॉवर का सपोर्ट मिलता है। इसमें 24 घंटे तक कुकिंग टाइम भी दिया गया है।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘शाओमी स्मार्ट एयर फ्रायर 3.5L, एक स्मार्ट एयर फ्रायर है जिसमें इंटेलिजेंट डिजाइन वाले कंपोनेंट और एडवांस टेक्नोलॉजी इंटिग्रेट की गई है, जिसके चलते स्मार्ट और हेल्दी कुकिंग के लिए यह भारतीय रसोई के लिए एक पर्फेक्ट एडिशन है।’
Xiaomi Smart Air Fryer 3.5L Features
नए स्मार्ट शाओमी प्रोडक्ट में एडवांस में 24 घंटे तक के लिए खाने को शेड्यूल करने का सपोर्ट मिलता है। इसमें आसान मॉनिटरिंग, टाइमिंग और टेम्परेचर कंट्रोल के लिए OLED डिस्प्ले दी गई है। यूजर्स Mi Home App के जरिए रेसिपी को देख सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि नया स्मार्ट एयर फ्रायर 1500W हीटिंग पावर के साथ आता है जो फास्ट और हाई टेम्परेचर के साथ कुकिंग को संभव बनाता है। इस फीचर के चलते एयर फ्रायर के अंदर आंच हर तरफ ठीक से पहुंचती है जिससे खाना तेजी से और कम समय में बनता है।
शाओमी स्मार्ट एयर फ्रायर 3.5L को भारत में 9,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। इसकी बिक्री 18 अगस्त से ऐमजॉन, mi.com, mi Homes और रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। 9 से 15 अगस्त के बीच एयर फ्रायर को ऑर्डर करने पर डिस्काउंट मिल जाएगा। यानी इस प्रोडक्ट क 7,999 रुपये में लिया जा सकेगा।
Xiaomi Smart Air Fryer 3.5L की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें, ब्लूटूथ 4.0, कस्टम कुकिंग मोड, एमआई होम और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। Xiaomi Smart Air Fryer 3.5L में बेकिंग, कुकिंग, डिफ्रॉस्ट, री-हीट और डिहाईड्रेट फ्रूट्स जैसे 50 से ज्यादा स्मार्ट फंक्शन मिलते हैं और इसकी मदद से कम समय में ही दही भी जमाया जा सकता है।
Check Products on Amazon
PHILIPS Air Fryer HD9200/90, uses up to 90% less fat, 1400W, 4.1 Liter, with Rapid Air Technology (Black), Large
Rs. 6,949
INALSA Air Fryer Digital Nutri Fry-1400W 4L,Smart AirCrisp Technology| 8-Preset, Touch Control & Digital Display| Variable Temp& Timer Control,(Black)
Rs. 6,395
1 thought on “Xiaomi Smart Air Fryer: भारत का पहला स्मार्ट एयर फ्रायर फटाफट कम करेगा वजन, मिलेंगे 50 से ज्यादा फीचर”