Xiaomi Robot Vacuum S10T: अब घर की साफ-सफाई संभालेगा शाओमी का यह स्मार्ट रोबोट क्लिनर, इसके फीचर हैं बेहद कमाल के

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Xiaomi Robot Vacuum S10T: शाओमी ने अपने नए स्मार्ट डिवाइस Xiaomi Robot Vacuum S10T को ग्लोबली लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। यह शाओमी का पहला स्मार्ट रोबोट क्लिनर होने वाला है। इसे सबसे पहले चाईनीज मार्केट में लॉन्च किया गया था। अब इस Xiaomi Robot Vacuum S10T को हाई सक्सन पॉवर और नए एंटी टेंगल फीचर के साथ पेश किया जाएगा। चलिए जानते हैं इस स्मार्ट रोबोट के फीचर्स के बारे में…

शाओमी का पहला एंटी टेंगल कैपेसिटी वाला रोबोट क्लिनर 
Xiaomi Robot Vacuum S10T शाओमी की तरफ से आने वाला पहला रोबोट क्लिनर है, जो एंटी टेंगल कैपेसिटी के साथ आता है। इस रोबोट में एक स्पेशल रोलर ब्रश मिलता है, जो बिल्ट-इन टूथ ब्लेड के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह रोबोट इस फीचर की मदद से बहुत अच्छे से सफाई और पोंछा लगाने जैसे काम कर लेता है।

इस रोबोट के फंग्शन की बात करें तो यह 8,000 Pa तक का वैक्यूम फैन ब्लोअर मिलता है, जो 11mm की स्टील बॉल को भी उठा सकता है। इसका वॉटर टैंक और डस्टबिन 450 mL और 250 mL कैपेसिटी के साथ आता है। इसमें डस्ट को क्विक रिलीज करने का फीचर भी मिलता है। शाओमी के इस रोबोट में नए जेनेरेशन के LDS लेजर रडार नेविगेशन मिलते हैं, जो आपके घर के वर्चुअल मेप और वर्चुअल जोन को क्रिएट कर सकते हैं। इस फीचर को आप एमआई होम एप से कंट्रोल कर सकते हैं।

Xiaomi Robot Vacuum S10T की बैटरी
इस क्लिनर रोबोट में 5,200 mAh की बैटरी मिलती है, जो एक बार की चार्जिंग में आपके घर की 180 वर्ग मीटर तक की क्लिनिंग कर सकता है। इस रोबोट में स्मार्ट चार्जिंग फंग्शन भी मिलता है जिससे यह डिस्चार्ज होने पर खुद को पॉवर मोड से कनेक्ट कर चार्ज कर सकता है।

ALSO READ  Entry Level Budget Moto C Plus Smartphone Launched at ₹ 6,999, with 4000mAh Marathon Battery

Xiaomi Robot Vacuum S10T की सभावित कीमत
शाओमी ने अब तक इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है। इसके चाईनीज वर्जन की कीमत 2,229 युआन (लगभग 26 हजार रुपये) है। भारत में भी इसकी कीमत इसके आस-पास होने की उम्मीद है।

Source

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version