Xiaomi Redmi 4X लॉन्च, 4100एमएएच बैट्री के साथ कीमत ₹ 7,000 से शुरु

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Xiaomi ने मंगलवार को इन-हाउस प्रोसेसर Surge S1 वाले Mi 5c स्मार्टफोन के साथ Xiaomi Redmi 4X को भी चीन में लॉन्च किया। नए Xiaomi Redmi 4X दो वैरियंट्स 2जीबी के साथ 16जीबी स्टोरेज और 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। 2जीबी रैम वाले फोन की कीमत 699 युआन (7,000 रुपए) और 3जीबी वाले फोन की कीमत 899 युआन (8,500 रुपए) रखी गई है।

Xiaomi Redmi 4X india

नया Xiaomi Redmi 4X चेरी पिंक, शैंपेन गोल्ड और मैट ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि Xiaomi Redmi 4X लॉन्चिंग के लिए कब उपलब्ध होगा।

ALSO READ  इन-हाउस प्रोसेसर के साथ Xiaomi Mi 5C लॉन्च, कीमत ₹ 14,600

Xiaomi Redmi 4X में फुल मैटल बॉडी के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। कंपनी का कहना है कि नई रेडमी सीरीज में डिजाइन अपग्रेड किया गया है। इसमें 4100एमएएच की पॉवरफुल बैट्री दी गई है।

Xiaomi Redmi 4X india

फीचर की बात करें, तो Xiaomi Redmi 4X में 5-इंच की (720×1280 pixels) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दी गई है। फिंगरप्रिंट स्कैनर को बैक पैनल पर लगाया गया है। हैंडसेट में क्वॉलकॉम 1.4 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाला Snapdragon 435 प्रोसेसर लगा है।

Xiaomi Redmi 4X india

फोन की स्टोरेज को 128जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। Redmi 4X में MIUI 8 बेस्ड एंड्रॉयड 6.0 ओएस दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल हाइब्रिड सिम, जिसे सिम कार्ड और माइक्रो एसडी कार्ड की तरह यूज किया जा सकता है।

ALSO READ  Xiaomi Surge S1 : पहला इन-हाउस ऑक्टा-कोर स्मार्टफोन प्रोसेसर, Snapdragon 625, Helio P20 को देगा टक्कर

कैमरा की बात करें, तो f/2.0 अपरचर वाला 13-मैगापिक्सल का रिअर कैमरा, पीडीएफ और एलईडी फ्लैश लगा है। इसका अलावा f/2.2 अपरचर वाला 5-मैगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में लगा है। इसका अलावा फोन में इनफ्रारेड सेंसर भी दिया गया है। फोन का कुल वजन 150 ग्राम है। कनैक्टिविटी के मामले में Redmi 4X 4G VoLTE को सपोर्ट करता है।

[table id=30 /]

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version