Xiaomi ने मंगलवार को इन-हाउस प्रोसेसर Surge S1 वाले Mi 5c स्मार्टफोन के साथ Xiaomi Redmi 4X को भी चीन में लॉन्च किया। नए Xiaomi Redmi 4X दो वैरियंट्स 2जीबी के साथ 16जीबी स्टोरेज और 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। 2जीबी रैम वाले फोन की कीमत 699 युआन (7,000 रुपए) और 3जीबी वाले फोन की कीमत 899 युआन (8,500 रुपए) रखी गई है।
नया Xiaomi Redmi 4X चेरी पिंक, शैंपेन गोल्ड और मैट ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि Xiaomi Redmi 4X लॉन्चिंग के लिए कब उपलब्ध होगा।
Xiaomi Redmi 4X में फुल मैटल बॉडी के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। कंपनी का कहना है कि नई रेडमी सीरीज में डिजाइन अपग्रेड किया गया है। इसमें 4100एमएएच की पॉवरफुल बैट्री दी गई है।
फीचर की बात करें, तो Xiaomi Redmi 4X में 5-इंच की (720×1280 pixels) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दी गई है। फिंगरप्रिंट स्कैनर को बैक पैनल पर लगाया गया है। हैंडसेट में क्वॉलकॉम 1.4 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाला Snapdragon 435 प्रोसेसर लगा है।
फोन की स्टोरेज को 128जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। Redmi 4X में MIUI 8 बेस्ड एंड्रॉयड 6.0 ओएस दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल हाइब्रिड सिम, जिसे सिम कार्ड और माइक्रो एसडी कार्ड की तरह यूज किया जा सकता है।
कैमरा की बात करें, तो f/2.0 अपरचर वाला 13-मैगापिक्सल का रिअर कैमरा, पीडीएफ और एलईडी फ्लैश लगा है। इसका अलावा f/2.2 अपरचर वाला 5-मैगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में लगा है। इसका अलावा फोन में इनफ्रारेड सेंसर भी दिया गया है। फोन का कुल वजन 150 ग्राम है। कनैक्टिविटी के मामले में Redmi 4X 4G VoLTE को सपोर्ट करता है।
[table id=30 /]