Xiaomi Pad 5 Tablet Launch in India: शाओमी भारत लाई यह जबरदस्त टैब, मिलता है Dolby Atmos का सपोर्ट

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Xiaomi Pad 5 Tablet Launch in India: शाओमी ने नए टैबलेट Xiaomi Pad 5 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। साथ ही, स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर दिया गया है। Xiaomi Pad 5 में 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। बता दें कि Xiaomi Pad 5 को पिछले साल सितंबर में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। Xiaomi Pad 5 की पहली सेल तीन मई को होगी।

Xiaomi Pad 5 Tablet Launch in India: कीमत

  • Xiaomi Pad 5 के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये है।
  • 6 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये है।
  • टैबलेट को कॉस्मिक ग्रे और पर्ल व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।
  • 7 मई तक इस टैब को क्रमशः 24,999 रुपये और 26,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। पहली सेल तीन मई को होगी।

Xiaomi Pad 5: स्पेसिफिकेशन

  • Xiaomi Pad 5 में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 दिया गया है।
  • इसमें 11 इंच की WQHD+ टू टोन डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1600×2560 पिक्सल है।
  • डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है।
  • इसके साथ डॉल्बी विजन और HDR10 का भी सपोर्ट है।
  • टैब में स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर दिया गया है।
  • साथ में 6 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

Xiaomi Pad 5: कैमरा और बैटरी

  • कैमरे की बात करें तो Xiaomi Pad 5 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसके साथ फ्लैश लाइट भी है।
  • फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • टैब में 8720mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
  • इसमें चार स्पीकर्स है जिनके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है।
  • कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, USB टाईप-सी पोर्ट है।
ALSO READ  Karbonn Aura Note 2 Smartphone Launched at ₹ 6,490 With AI-Based Fashion App Vistoso & Android Nougat

Flipkart

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version