सोशल मीडिया पर कई लीक्स आने के बाद आखिरकार शियोमी ने अपने पहले इन-हाउस ऑक्टाकोर प्रोसेसर Xiaomi Surge S1 वाले स्मार्टफोन Xiaomi Mi 5C को लॉन्च कर दिया। शियोमी का नया प्रोसेसर 2.2 गीगाहर्ट्ज पर काम करता है। Xiaomi Mi 5C में मैटल बॉडी दी हई है। चीन में इस फोन की कीमत 1,499 युआन (भारतीय कीमत 14,600 रुपये) रखी गई है। Xiaomi Mi 5C रोज गोल्ड, गोल्ड और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। Xiaomi Mi 5C का 3जीबी + 64जीबा वाला वर्जन 3 मार्च से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
स्पैसिफिकेशंस
Xiaomi Mi 5C पुराने Xiaomi Mi 4C का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें शियोमी के इन-हाउस प्रोसेसर के साथ 3जीबी रैम, 5.15 इंच फुल एचडी (1080×1920 pixels) के साथ कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दी हई है। फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और यह डुअल (नैनो + नैनो) को सपोर्ट करता है।
Xiaomi Mi 5C एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो बेस्ड MIUI 8 को सपोर्ट करता है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 2860एमएएच की बैट्री दी गई है। फोन को मार्च में आने वाले एंड्रॉयड 7.1 नोगाट पर अपग्रेड किया जा सकता है। Xiaomi Mi 5C में होम बटन के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन कैनक्टिविटी के मामले में 4G VoLTE और Wi-Fi 802.11 एसी डुअल बैंड को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें ब्लूटुथ 4.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम का ऑडियो जैक और एफएम रेडियो का ऑप्शन है। इस स्मार्टफोन का वजन मात्र 135 ग्राम है।
कैमरा
कैमरे की बात करें, तो Xiaomi Mi 5C में 1.25 माइक्रॉन पिक्सल्स वाला 12 मैगापिक्सल का कैमरा लगा है, साथ ही f/2.2 अपरचर और एलईडी फ्लैश का ऑप्शन भी है। इसके अलावा फ्रंट में f/2.0 अपरचर वाला 27 एमएम वाइड-एंगल लैंस वाला 8-मैगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कैमरा सैंपल इमेजेज
[table id=29 /]