Xiaomi ने एंट्री लेवल स्मार्टफोन रेंज में अभी तक की सबसे लो-कॉस्ट डिवाइस Xiaomi Redmi 4A लॉन्च की है, जो 5,999 रुपए की प्राइस-रेंज में इंडिया में उपलब्ध होगी। शियोमी का यह नया स्मार्टफोन रिलायंस जियो 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा, और 3 कलर ऑप्शंस डार्क ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड में मिलेगा।
#Redmi4A with power pack specs launched for INR 5,999. It will redefine the affordable smartphone market. @RedmiIndia @XiaomiIndia (1) pic.twitter.com/1chZbNjv6K
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) March 20, 2017
कब से मिलेगा Xiaomi Redmi 4A
शियोमी का नया Redmi 4A स्मार्टफोन 23 मार्च गुरुवार से अमेजन इंडिया और शियोमी की वेबसाइट Mi.com पर 12 बजे से मिलेगा। लेकिन यहा केवल इसके डार्क ग्रे और गोल्ड कलर ऑप्शंस ही मिलेंगे। जिन्हें Xiaomi Redmi 4A का रोज गोल्ड एडिशन खरीदना है, उन्हें 6 अप्रैल तक के लिए इंतजार करना होगा और यह केवल शियोमी की वेबसाइट Mi.com पर ही मिलेगा। एक खास बात और शियोमी इस फोन को ऑफलाइन नहीं बेचेगी, यानि कि केवल इसे ऑनलाइन ही खरीदा जा सकता है।
Xiaomi Redmi 4A के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Xiaomi Redmi 4A में पॉलीकॉर्बोनेट बॉडी दी गई है, साथ ही इसमें हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट होगा। यह स्मार्टफोन MIUI 8 बेस्ड एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। रेडमी 4ए में 5-इंच की एचडी (720×1280 पिक्सल्स) डिस्प्ले और एड्रीनो 308जीपीयू और 2जीबी रैम के साथ 1.4 गीगाहर्ट्ज का क्वैड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है।
वहीं, Xiaomi Redmi 4A में बैक कैमरा पीडीएएफ, f/2.2 अपरचर और एलईडी फ्लैश के साथ 13-मैगापिक्सल सेंसर है, जबकि f/2.2 अपरचर के साथ 5-मैगापिक्सल सेंसर का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Redmi 4A में 16जीबी की इनिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
वहीं कनैक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4G VoLTE के साथ वाई-फाई 802.11, जीपीएस, ए-जीपीएस और ब्लूटूथ वी4.1 दिया गया है। ऑनबोर्ड सेंसर की बात करें, तो इसमें एसेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, इनफ्रारेड और प्रोक्सिमिटी सेंसर्स मौजूद हैं।
Xiaomi Redmi 4A का वजन कुल 131.5 ग्राम है और इसकी लंबाई चौड़ाई 139.5×70.4×8.5 मिमी है। रेडमी 4ए में 3120एमएएच की बैट्री लगी है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Redmi 4A के लॉन्चिंग इवेंट में शियोमी ने बताया कि 30 परसेंट मार्केट शेयर के साथ वह ऑनलाइन सेल्स के मामले में इंडिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड है। साथ ही कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि श्रीसिटी में कंपनी दूसरा मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने जा रही है, जो Foxconn ऑपरेट करेगा। इस प्लांट के शुरू होने के बाद कंपनी हर मिनट में एक स्मार्टफोन बनाएगी।
Redmi 4A को पिछले साल चीन में Xiaomi Redmi 4 और Xiaomi Redmi 4 Prime के साथ लॉन्च किया गया था।
[table id=40 /]