iVOOMi iV505 स्मार्टफोन फ्लैश चार्जिंग, 4G VoLTE के साथ ₹ 3,999 में लॉन्च

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

चीन की एक स्मार्टफोन बनाने कंपनी ने इंडिया में एंट्री की है। चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी iVOOMi ने भारत में स्मार्टफोन्स के साथ एंट्री की है। कंपनी ने बताया है कि इंडियन मार्केट में वह मिड से लो रेंज के स्मार्टफोन्स लेकर आई है।

iVOOMi ने शुरुआत अपने पहले स्मार्टफोन iV505 के साथ की है, जिसकी कीमत 3,999 रुपए है। इस फोन को ShopClues के जरिए बेचा जाएगा। बिक्री 10 मार्च से शुरू होगी।

iVoomi के ग्लोबल बिजनेस हेड Bradley Yan के मुताबिक, ‘हम iVOOMi को भारतीय मार्केट में स्थापित करने के लिए नए प्रॉडक्ट्स प्री-लोडेड SmartMe OS (कस्टमाइज्ड OS) और फीचर्स के साथ अफॉर्डेबल कीमत पर लाएंगे।’

iVoomi iV505 ड्यूल सिम (माइक्रो-सिम) वाला स्मार्टफोन है और दोनों स्लॉट्स पर 4G सिमकार्ड्स को सपोर्ट करता है। यह 4G VoLTE सपॉर्ट करता है और इस पर जियो की सर्विसेज इस्तेमाल की जा सकती हैं। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो को सपोर्ट करता है और इसमें 5 इंच की (540×960 पिकस्ल्स) IPS डिस्प्ले लगी है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वैड-कोर प्रोसेसर और 1जीबी की रैम लगी है।

कैमरा की बात करें, तो इसमें फ्लैश के साथ बैक कैमरा 5 मेगापिक्सल है और फ्रंट भी 5-मैगापिक्सल का ही है। फोन की इंटरनल मेमरी 8 जीबी है और 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है। 4जी के अलावा इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और फ्लैश चार्जिंर्ग टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ 3000 mAh बैटरी लगी है।

इसके अलावा कंपनी 4,000 रुपए से 10,000 रुपए की कीमत के बीच 4 और नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है, साथ ही कंपनी साल 2019 तक इंडिया में रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स भी स्थापित करना चाहती है।

ALSO READ  Airtel का अनलिमिटेड ऑफर, ₹ 145 में 1 महीने के लिए 14GB 4G डेटा

[table id=38 /]

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version