Vivo Y15c Smartphone: कम कीमत वाले स्मार्टफोन के बाजार में कूदी वीवो, नई फोन हैं कई शानदार खूबियां

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Vivo Y15c Smartphone: वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo Y15C, काफी हद तक Vivo Y15S जैसा ही है, जिसे इसी साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। Vivo Y15c को भारतीय बाजार में मीडियाटेक Helio P35 प्रोसेसर और 64 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।

Vivo Y15c Smartphone: कीमत

  • वीवो इंडिया की वेबसाइट पर Vivo Y15c को लिस्ट कर दिया है, हालांकि कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
  • उम्मीद की जा रही है कि Vivo Y15c को Vivo Y15s की कीमत के करीब ही लॉन्च किया जाएगा।
  • इस फोन को 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

Vivo Y15c Smartphone: स्पेसिफिकेशन

  • Vivo Y15c में एंड्रॉयड 12 के साथ Funtouch OS 12 दिया गया है।
  • इसके अलावा वीवो के इस फोन में 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है।
  • Vivo Y15c में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज है।
  • Vivo Y15c में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, FM रेडियो, GPS/A-GPS और माइक्रो यूएसबी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट है।

Vivo Y15c Smartphone: कैमरा

  • कैमरे की बात करें तो Vivo Y15c में दो रियर कैमरे हैं।
  • प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है।
  • दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है।
  • सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
ALSO READ  Samsung Galaxy Z Fold 4 and Galaxy Z Flip 4: फोल्डेबल फोन के साथ पांच डिवाइस एक साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

[content-egg module=Flipkart template=item]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment