Vivo T1x को दो कलर ऑप्शन ग्रेविटी ब्लैक और स्पेस ब्लू में मार्केट में पेश किया गया है। Vivo T1x में क्वॉलकॉम Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 90Hz की डिस्प्ले भी मिलती है।
चाईनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने नए फोन Vivo T1x को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को पहले ही चाईनीज मार्केट में 4G और 5G दो वेरियंट में लॉन्च किया जा चुका है। Vivo T1x एक बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन है, इसे भारत में 4G कनेक्टिविटी के साथ लाया गया है। Vivo T1x में क्वॉलकॉम Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 90Hz की डिस्प्ले भी मिलती है। चलिए जानतें हैं Vivo T1x के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…
Vivo T1x की कीमत
Vivo T1x की स्पेसिफिकेशन
Vivo T1x का कैमरा
Vivo T1x की बैटरी
[content-egg module=AmazonNoApi]