Vivo T1x Launch: 50MP के धांसू रियर कैमरा के साथ लॉन्च होने जा रहा है यह स्मार्टफोन, जानें संभावित कीमत और फीचर

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post
Vivo T1x Launch: आज भारतीय मार्केट में Vivo T1x को लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी का नया स्मार्टफोन है जिसके लॉन्च से पहले ही कई फीचर्स लीक हो चुके हैं। फोन की कीमत हाल फिलहाल में ही लीक हुई है। कहा जा रहा है कि यह फोन 12,000 रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, यह जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं आई है। ऐसे में इस बात पर पूरी तरह से विश्वसा करना थोड़ा मुश्किल है। अब इंतजार की घड़िया खत्म होने वाली हैं और आज Vivo T1x को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

फोन में क्या होंगी खासियतें:
इस फोन में एक्सपेंडेबल रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा दावा किया जा रहा है कि यह फोन सेगमेंट-फर्स्ट 4 लेयर कूलिंग तकनीक से लैस होगा। फोन में सुपर मैक्रो सेंसर दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, 50MP का रियर सेंसर भी दिया जा सकता है। फोन में 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है और इसका पैनल FHD+ होगा।

Vivo T1x की संभावित कीमत:
भारत में Vivo T1x की कीमत को बजट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये होने की उम्मीद है। साथ ही इसकी रैम को 2 जीबी तक रैम को बढ़ाया जा सकेगा। फोन को ग्रेविटी ब्लैक और स्पेस ब्लू कलर में उतारा जा सकता है। कहा तो ये भी जा रहा है कि फोन को भारतीय मार्केट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ मिल जाएगा।

Vivo T1X के संभावित फीचर्स:
फोन के चीनी वेरिएंट में 120Hz रिफ्रेश रेट दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही इसमें 6.58 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकात है। यह फोन MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी दिया जा सकता है।

वीवो टी1एक्स स्पेसिफिकेशन्स

ALSO READ  Vu Glo LED TV: भारत में लॉन्च हुआ यह 50 से 65 इंच साइज वाला टीवी, कीमत 35,999 रुपये से है शुरू
परफॉर्मेंस MediaTek Dimensity 900 MT6877
डिस्प्ले 6.58 inches (16.71 cm)
स्टोरेज 128 GB
कैमरा 64 MP + 2 MP
बैटरी 5000 mAh
भारत में कीमत 19900
रैम 6 GB
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version