वीवो ने सेल्फी फोक्स्ड स्मार्टफोंस की रेंज में एक और नया मेंबर शामिल करते हुए Vivo Y66 को लॉन्च किया है। यह फोन खास तौर पर सेल्फी लवर्स के लिए लॉन्च किया गया है। इसमें 16-मैगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा है। इसकी कीमत वीवो ने 14,990 रुपए रखी है। Vivo Y66 क्राउन गोल्ड और ब्लैक मैट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा।
Vivo Y66 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो बेस्ड Funtouch OS 3.0 पर चलता है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5-इंच की एचडी (720×1280 पिक्सल्स) आईपीएस डिस्प्ले के साथ मेटेलिक यूनिबॉडी डिजाइन दिया गया है। यह फोन 64-बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
सेल्फी फोकस लवर्स को ध्यान में रखते हुए Vivo Y66 में मूनलाइट ग्लो डिस्प्ले फ्लैश फीचर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी 2.0, ओटीजी, जीपीएस और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें एसेलेरोमीटर, एंबियट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है।
फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी लंबाई-चौड़ाई 153.8×75.5×7.6एमएम है और वजन 155 ग्राम है। Vivo Y66 के एडिशनल फीचर्स में स्मार्ट स्क्रीन स्प्लिट और आई प्रोटेक्शन मोड शामिल हैं। स्मार्ट स्क्रीन स्प्लिट फीचर मल्टी टास्किंग के काम आएगा। वहीं, आई प्रोटेक्शन मोड चैटिंग व वीडियो देखने के दौरान आंखों पर दबाव कम करने का काम करेगा।
वीवो इंडिया के सीएमओ Vivek Zhanh के मुताबिक Y66 कंज्यूमर्स के प्रति हमारे वादे का सबूत है, जिसके तहत हम कंज्यूमर्स के लिए लगातार अच्छा ऑपशन पेश करते हैं। हमें इस डिवाइस को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है, जो फेमस Y सीरिज के तहत पेश किया गया है। वीवो ने प्रेस रिलीज में बताया है कि इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को 6 महीने के लिए सावन म्यूज़िक सर्विस का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
[table id=43 /]