VingaJoy SP 15 BEATBOX Wireless Speaker: मात्र 1499 रुपये की कीमत में मिलता है ये वायरलेस स्पीकर, मिलती है HD साउंड

Photo of author

By DT News Desk

5/5 - (1 vote)

VingaJoy SP 15 BEATBOX Wireless Speaker: भारतीय कंपनी VingaJoy ने घरेलू बाजार में अपना नया वायरलेस स्पीकर SP 15 BEATBOX को लॉन्च किया है। यह वायरलेस स्पीकर यूएसबी चार्जिंग, बिल्ट-इन माइक्रोफोन जैसी सुविधाओं से लैस है और पोर्टेबल है। इसके अलावा VingaJoy SP 15 BEATBOX यूएसबी पोर्ट, माइक्रो टीएफ/एसडी कार्ड के साथ कई कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ आता है।

VingaJoy SP 15 BEATBOX: खासियतें

  • VingaJoy SP 15 BEATBOX में लगातार पावर बैकअप के लिए 1200mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा स्पीकर में एफएम कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी हैं।
  • यूजर आसानी से एफएम मोड पर स्विच कर सकते हैं और अपने पसंदीदा एफएम स्टेशनों में ट्यून कर सकते हैं।
  • आईफोन, एंड्रॉइड डिवाइस और लैपटॉप के अलावा किसी भी ब्लूटूथ सपोर्टेड डिवाइस के साथ इस स्पीकर को कनेक्ट किया जा सकता है। VingaJoy SP 15 BEATBOX में इनबिल्ट 1200एमएएच बैटरी मिलती है।
  • VingaJoy SP 15 BEATBOX में डबल स्पीकर कनेक्शन का भी सपोर्ट मिलता है।
  • यह नया स्पीकर नए वायरलेस वर्जन वी5.0 के साथ आता है और इसे ब्लूटूथ के माध्यम से 10 मीटर रेंज तक के साउंडट्रैक में जोड़ा जा सकता है।
  • नए स्पीकर को सिर्फ 1,499-रुपये की शुरुआती कीमत पर अपने नजदीकी रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।

[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/bigcart]

ALSO READ  OnePlus 5 Smartphone Launched in India, 6GB RAM/64GB Storage Costs ₹ 32,999 & 8GB RAM/128GB storage Costs ₹ 37,999
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment