Truke Horizon Gps Smartwatch: पिछले कुछ दिनों में जीपीएस और कॉलिंग फीचर वाली स्मार्टवॉच की मांग बढ़ी है। तमाम कंपनियां बजट और एंट्री लेवल सेगमेंट में इस तरह की स्मार्टवॉच लॉन्च कर रही हैं। इसी सेगमेंट में घरेलू कंपनी Truke की एक स्मार्टवॉच Truke Horizon है। Truke Horizon में जीपीएस का सपोर्ट दिया गया है जिसे लेकर सटीक पोजिशन का दावा है। Truke Horizon को महज 899 रुपये की कीमत पर फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है, हालांकि इसे 2,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया था।
Truke Horizon Gps Smartwatch की स्पेसिफिकेशन
[content-egg module=Flipkart template=custom/compact]