Top 5 Cheapest QLED Smart TV: अब सस्ते में लीजिए QLED स्मार्ट टीवी का मजा, जानें कीमत और फीचर्स के बारे में

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Top 5 Cheapest QLED Smart TV: भारत में ओवर द टॉप (OTT) का दायरा बढ़ने से स्मार्ट टीवी मार्केट में भी बूम आया है। अब टीवी को स्मार्ट बनाने के साथ-साथ इसकी डिस्प्ले क्वॉलिटी पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। मार्केट में अब कम कीमत में भी अच्छी क्वॉलिटी और फीचर्स के साथ QLED (क्वांटम डॉट एलईडी) डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी भी आसानी से मिल जाते हैं। यदि आप भी कम कीमत में QLED स्मार्ट टीवी की तलाश में हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको कम कीमत और डॉल्बी स्पीकर के साथ आने वाले पांच QLED स्मार्ट टीवी के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं।

Infinix Zero 55 QLED
Infinix Zero 55 QLED

Infinix Zero 55 QLED

Infinix की इस QLED स्मार्ट टीवी की कीमत 34,990 रुपये है, लेकिन इसे 10 फीसदी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। Infinix Zero 55 QLED में 4K रिजॉल्यूशन मिलता है। डिस्प्ले के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट और 122 फीसदी sRGB कलर गेमट का सपोर्ट है। इसके साथ 1.07 बिलियन कलर्स मिलेंगे। QLED स्मार्ट टीवी में 24W का डुअल स्पीकर और डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट मिलता है। टीवी में  Android R और क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। टीवी में 1.5GB रैम के साथ 16GB की स्टोरेज मिलती है।

Blaupunkt QLED TV 50
Blaupunkt QLED TV 50

Blaupunkt QLED TV 50

Blaupunkt QLED TV के 50 इंच वाले मॉडल को 36,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। टीवी के साथ बेजललेस स्क्रीन और 360 डिग्री साउंड एक्सपेरियंस मिलता है। Blaupunkt QLED TV के साथ गूगल वॉयस कंट्रोल और गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट है यानी आप बोलकर भी टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। Blaupunkt टीवी के साथ HDR 10+ और 60W के साथ डॉल्बी स्टीरियो स्पीकर मिलता है। इसमें चार स्पीकर्स हैं और DTS TruSurround का सपोर्ट है। टीवी के साथ डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी डिजिटल प्लस का भी सपोर्ट है। Blaupunkt QLED TV टीवी में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। साथ ही टीवी में डिजिटल न्वाइज फिल्टर भी मिलता है।

ALSO READ  Realme GT Neo 3 Vs OnePlus 10R 5G: अगर खरीदने की सोच रहे हैं इनमें से कोई फोन, तो जानें कौन है पैसा वसूल, पढ़ें कंपैरिजन
Nokia Ultra HD 4K QLED 50 
Nokia Ultra HD 4K QLED 50

Nokia Ultra HD 4K QLED 50 

नोकिया की तरफ से आने वाली यह टीवी भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। इस टीवी को 41,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें 50 इंच की अल्ट्रा एचडी 4K QLED डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10 का सपोर्ट है। टीवी में 60W साउंड आउटपुट के साथ जेबीएल के Harman AudioEFX साउंड का सपोर्ट है। टीवी में 360 डिग्री डॉल्बी एटमोस, आई प्रोटेक्शन प्लस और डुअल बैंड वाई-फाई का सपोर्ट दिया गया है। टीवी के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

Kodak Matrix QLED TV 
Kodak Matrix QLED TV

Kodak Matrix QLED TV 

Kodak Matrix QLED TV की शुरुआती कीमत 33,999 रुपये है। टीवी में QLED 4K डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 1.1 बिलियन कलर, डॉल्बी MS12 और HDR 10+ का सपोर्ट है। टीवी में डॉल्बी एटमोस और डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी मिलता है। टीवी में  गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है। टीवी के साथ  MT9062 प्रोसेसर और डुअल बैंड ब्लूटूथ 2.4 + 5GHz का सपोर्ट मिलता है। टीवी के साथ 10,000 के ज्यादा एप सपोर्ट और यूट्यूब लर्निंग, गूगल क्लासरूम जैसे बिल्ट-इन एप मिलते हैं।

Flipkart

Source

Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now