Top 30000mAh Powerbank: क्या आपके स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी होती है खत्म, तो इस्तेमाल करें ये दमदार पावरबैंक, लैपटॉप भी होगा चार्ज

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
4.5/5 - (2 votes)

Top 30000mah powerbank:  आज से कुछ साल पहले किसी के पास 10 हजार mAh का भी पावरबैंक होता था, तो लोग हैरत भरी निगाहों से देखते थे, जिसमें कम से कम चार-पांच बार स्मार्टफोन चार्ज हो जाता था। लेकिन अब स्मार्टफोन की बैटरियां भी 6000mAh तक जा पहुंची हैं, तो ऐसे में पावरबैंक की क्षमता का बढ़ना भी लाजिमी है। महामारी शुरू होने के बाद पावरबैंक की बिक्री में पिछले साल जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। शायद ही कोई ऐसा होगा जिसके पास पावरबैंक नहीं होगा। फिलहाल बाजार में सबसे हाई पावर का पावरबैंक 30000mAh का है जो भारतीय बाजार में उपलब्ध है। आइए जानते हैं टॉप-5 30000mAh क्षमता वाले पावरबैंकों के बारे, जो आपके लैपटॉप को भी चार्ज कर सकते हैं…

Top 30000mah powerbank: Mi Boost Pro

  • Mi Boost Pro में 30,000mAh की बैटरी है और इसमें फास्ट चार्जिंग के अलावा पावर डिलीवरी (PD) 3.0 फीचर है।
  • शॉर्ट सर्किट से बचाव के लिए 16 लेयर का सर्किट प्रोटेक्शन दिया गया है।
  • PD 3.0 की मदद से यह पावरबैंक 24वॉट की चार्जिंग से 7.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
  • Mi Boost Pro पावरबैंक में तीन पोर्ट दिए गए हैं जिनमें दो यूएसबी, एक टाईप-ए और एक यूएसबी टाईप-सी पोर्ट शामिल है।
  • यह पावरबैंक 18W का फास्ट चार्जिंग के साथ आता है और एक साथ तीन डिवाइस को चार्ज कर सकता है।
  • इसकी कीमत 2,499 रुपये है।

Syska 30000mAh Powerbank

  • Syska के 30000mAh पावरबैंक के साथ 18W की क्विक चार्ज 3.0 मिलता है।
  • एमआई के पावरबैंक की तरह पावर डिलीवरी 2.0 है।
  • इसकी कीमत 2,249 रुपये है।
  • इसमें तीन आउटपुट पोर्ट मिलते हैं और इसमें 12 लेयर का प्रोटेक्शन है।
ALSO READ  Fitness Bands Huawei Band 2, Band 2 Pro, and Huawei Fit Launched, Starts at ₹ 4,599

Check Products on Amazon

UBON PB-X33 Jumbo Powerbank

  • UBON PB-X33 Jumbo Power पावरबैंक में भी 30000mAh की बैटरी है।
  • पावरबैंक में थ्री इन वन चार्जिंग पोर्ट, 2 USB/Type C/Micro USB/ पोर्ट मिलते हैं।
  • इसकी कीमत 2,149 रुपये है।

Romoss 30000mAh Powerbank

  • Romoss 30000mAh लिथियम पॉलिमर पावरबैंक में 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
  • इसमें टाईप-सी और माइक्रो और लाइटनिंग पोर्ट मिलते हैं।
  • इस पावरबैंक की कीमत 3,290 रुपये है।

Ambrane 30000mAh Powerbank

  • Ambrane 30000mAh पावरबैंक की कीमत 2,449 रुपये है।
  • इस पावरबैंक का वजन 534 ग्राम है और इसमें भी क्विक चार्ज 3.0 का सपोर्ट मिलता है।
  • Ambrane 30000mAh पावरबैंक में एलईडी लाइट के अलावा टाईप-सी पोर्ट और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है।[content
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Exit mobile version