Tecno Spark 9T: टेक्नो का नया स्मार्टफोन 10 हजार से कम कीमत में, मिलेगा 50MP कैमरा और 7GB रैम

Photo of author

By DT News Desk

WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
Rate this post

Tecno Spark 9T में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मिलता और 7 जीबी तक की वर्चुअल रैम भी मिलती है।

स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने अपने नए एंट्री लेवल फोन Tecno Spark 9T को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। फोन को 10 हजार से कम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। Tecno Spark 9T में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 7 जीबी तक की वर्चुअल रैम भी मिलती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। चलिए फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर के बारे में जानतें हैं।

Tecno Spark 9T को चार कलर ऑप्शन Turquoise सियान, Atlantic ब्लू, Iris पर्पल, Tahiti गोल्ड में लॉन्च किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,299 रुपये है। फोन को 5 जुलाई से ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Tecno Spark 9T में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जो वॉटर ड्रॉप नॉच और (1080×2408 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आती है। फोन में ऑक्टाकोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर और 4 जीबी की रैम मिलती है, फोन की रैम को वर्चुअली 7 जीबी (4 जीबी फिजिकल+ 3 जीबी वर्चुअल) तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX2 की रेटिंग दी गई है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट भी मिलता है।

ALSO READ  Budget Phone Infinix Smart 8 Launch with Up to 16GB RAM! Price less than Rs 8000

फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का एआई प्रायमरी सेंसर दिया गया है। इसमें सुपर नाइट मोड मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरे में डुअल फ्लैश लाइट भी मिलती है।

Tecno Spark 9T में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि एक घंटे से भी कम समय में इसे 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। फोन में 39 दिन का स्टेंडबाय मोड और 147 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में GPS, Wi-FI, ब्लूटूथ, एफएम के साथ OTG का सपोर्ट भी मिलता है।

Source

Check Products on Amazon

Tecno Spark 9 (Sky Mirror, 6GB RAM, 128GB Storage)| Upto 11GB Expandable RAM | 90Hz Refresh Rate | 6.6" HD+Display | 13MP Dual Camera | 5000mAh Battery | Helio G37 Gaming Processor

Rs. 13,499
Rs. 9,249
Amazon.in
as of December 22, 2024 9:44 pm

Tecno Spark 9 (Sky Mirror, 4GB RAM, 64GB Storage)| Upto 7GB Expandable RAM | 90Hz Refresh Rate | 6.6" HD+Display | 13MP Dual Camera | 5000mAh Battery | Helio G37 Gaming Processor

Rs. 11,499
Rs. 7,769
Amazon.in
as of December 22, 2024 9:44 pm

Tecno Spark 9 (Infinity Black, 6GB RAM, 128GB Storage)| Upto 11GB Expandable RAM | 90Hz Refresh Rate | 6.6" HD+Display | 13MP Dual Camera | 5000mAh Battery | Helio G37 Gaming Processor

Rs. 13,499
Rs. 9,249
Amazon.in
as of December 22, 2024 9:44 pm
WhatsAppFacebookEmailTelegramXCopy LinkShare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version