TECNO Spark 9: टेक्नो ने लॉन्च किया 11GB RAM वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Tecno ने भारत में एक और सस्ता फोन लॉन्च किया है। यह फोन 5000mAh की बैटरी, 11GB तक RAM और कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं।

Tecno-Spark-9Tecno Spark 9 आज यानी 12 जुलाई को भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत Amazon India और ऑफिशियल साइट पर रिवील कर दी है। पिछले कुछ दिनों से कंपनी इस फोन के फीचर्स टीज कर रही थी। फोन के लगभग सभी फीचर्स सामने आ गए हैं। इस बजट फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज फीचर मिलेगा। इसे दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में खरीदा जा सकेगा।

Tecno के इस बजट फोन की कीमत 9,499 रुपये है। फोन में 6GB फिजिकल RAM के साथ-साथ 5GB वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर भी मिलेगा। इस तरह से यूजर को 10 हजार रुपये से कम में 11GB तक का RAM सपोर्ट मिलेगा। इसकी पहली सेल 23 जुलाई, दिन के 12 बजे Amazon Prime Day Sale के साथ आयोजित की जाएगी। पहली सेल में यूजर्स को कुछ स्पेशल डिस्काउंट ऑफर्स किए जाएंगे।

Presenting the all new TECNO SPARK 9, India’s 1st 11GB smartphone @Rs.9499. It has all these amazing features like

✅11GB RAM
✅MediaTek Helio G37 Processor
✅90Hz Refresh Rate with 6.6 HD+ Display
✅Android 12

Sale starts on 23rd July 2022 as an Amazon Special. pic.twitter.com/GbAaKQXjVp

— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) July 18, 2022

Tecno Spark 9 के फीचर्स

इस फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन के डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिलता है। टेक्नो का यह बजट फोन MediaTek Helio G37 ऑक्टाकोर मोबाइल प्रोसेसर पर काम करता है। इसके साथ 6GB तक RAM और 5GB तक वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर मिलता है। हालांकि, वर्चुअल RAM फीचर यूज करने के लिए डिवाइस अपडेट करना होगा। फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

ALSO READ  Zopo Speed X Smartphone Launched With Ratan Tata Funded Niki AI Chatbot and Dual Rear Cameras

Tecno Spark 9 तीन स्टोरेज ऑप्शन- 3GB RAM + 64GB, 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही, सिक्योरिटी के लिए फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक AI कैमरा और एक VGA कैमरा दिया गया है। कैमरे से साथ डुअल LED फ्लैश फीचर दिया गया है। सेल्फी के इसमें 8MP का कैमरा मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन Android 12 पर बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।

Source: BGR

Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment