Tecno Pova Neo 5G: जल्द भारत आने वाला है टेक्नो का यह धांसू फोन, कम दाम में मिलेगी 6,000mAh की मैराथन बैटरी

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Tecno Pova Neo 5G को Tecno Pova Neo के 5जी वेरियंट के दौर पर पेश किया स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो (Tecno) ने अपने नए स्मार्टफोन Tecno Pova Neo 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर ट्विटर के माध्यम से आधिकारिक घोषणा की। कंपनी ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। रिवील वीडियो के अनुसार फोन को MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही फोन में 6,000mAh बैटरी का सपोर्ट मिलने वाला है।

Tecno Pova Neo 5G की संभावित कीमत

हालांकि कंपनी ने अब तक फोन की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है। इस फोन को Tecno Pova Neo के 5जी वेरियंट के दौर पर पेश किया जा रहा है। Tecno Pova Neo को कंपनी ने हाल ही में 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया था। इस कीमत पर 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट मिलता है। उम्मीद की जा रही है कि Tecno Pova Neo 5G को 15,000 रुपये से कम की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।
https://twitter.com/TecnoMobileInd/status/1572497876957405184

Tecno Pova Neo 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन

Tecno Pova Neo 5G को भी 4जी वेरियंट की तरह स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन में Tecno Pova Neo  की तरह 6.8 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी, जो 720×1640 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। डिस्प्ले के साथ 480 निट्स की ब्राइनटेस का सपोर्ट भी मिलेगा। फोन में फोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकेगा।

ALSO READ  Exciting Features Unveiled: iQOO Z9 5G Hits Indian Market

कंपनी द्वारा जारी वीडियो के अनुसार Tecno Pova Neo 5G को सिंगल ब्लू कलर में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी जल्द ही इस फोन की स्पेसिफिकेशन जारी कर सकती है। Tecno Pova Neo 5G में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। दोनों कैमरे के साथ क्वॉड फ्लैश लाइट और फ्रंट में डुअल फ्लैश का सपोर्ट मिलेगा।

Tecno Pova Neo 5G में 6000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, FM रेडियो और OTG का विकल्प मिल सकता है।

Source

Follow us on Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now