Tecno Pova Neo 5G को Tecno Pova Neo के 5जी वेरियंट के दौर पर पेश किया स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो (Tecno) ने अपने नए स्मार्टफोन Tecno Pova Neo 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर ट्विटर के माध्यम से आधिकारिक घोषणा की। कंपनी ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। रिवील वीडियो के अनुसार फोन को MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही फोन में 6,000mAh बैटरी का सपोर्ट मिलने वाला है।
Tecno Pova Neo 5G की संभावित कीमत
https://twitter.com/TecnoMobileInd/status/1572497876957405184
Tecno Pova Neo 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन
[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]