Tecno Phantom X Smartphone: इस स्मार्टफोन में मिलती है 8GB रैम/256GB स्टोरेज, कीमत है चौंकाने वाली, फ्री मिलेंगी कई एसेसरीज

Photo of author

By DT News Desk

Rate this post

Tecno Phantom X Smartphone: टेक्नो ने अपने नए स्मार्टफोन Tecno Phantom X को भारत में लॉन्च कर दिया है। Tecno Phantom X को भारत में 90Hz की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और डुअल सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया गया है। Tecno Phantom X में 33W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें 5 जीबी तक वर्चुअल रैम है। Tecno Phantom X का मुकाबला Vivo V23e 5G, Oppo F21 Pro और Samsung Galaxy M53 5G जैसे स्मार्टफोन के साथ होगा।

Tecno Phantom X Smartphone: कीमत

  • Tecno Phantom X के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है।
  • टेक्नो के इस फोन आईसलैंड ब्लू और समर सनसेट कलर्स में खरीदा जा सकेगा।
  • इसकी बिक्री अमेजन से 4 मई से होगी।
  • फोन के साथ ग्राहकों को 2,999 रुपये का ब्लूटूथ स्पीकर और वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी।
  • Tecno Phantom X को ग्लोबल मार्केट में पिछले साल लॉन्च किया गया था।

Tecno Phantom X: स्पेसिफिकेशन

  • Tecno Phantom X में एंड्रॉयड 11 आधारित HiOS 8.0 है।
  • इसके अलावा इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
  • डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है।
  • Tecno Phantom X में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली-G76 GPU और 8 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

Tecno Phantom X: कैमरा

  • Tecno Phantom X में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसके साथ लेजर फोकस है।
  • दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है।
  • रियर कैमरे के साथ 108MP अल्ट्रा एचडी मोड, सुपर नाइट मोड और एआई पोट्रेट मोड है।
  • कैमरे से आप 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे।
  • सेल्फी के लिए दो कैमरे हैं जिनमें एक 48 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में डुअल फ्लैश लाइट भी है।
ALSO READ  Har Ghar Tiranga: अपनी Whatsapp डीपी को बनाएं खास, इस ट्रिक से तिरंगे को बनाएं प्रोफाइल पिक्चर

Tecno Phantom X: बैटरी

  • फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS और USB टाईप-सी पोर्ट के साथ इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
  • फोन में 4700mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग है।
  • बैटरी को लेकर 20 मिनट में 50 फीसदी की चार्जिंग का दावा किया गया है। फोन के साथ बॉक्स में 33W का एडाप्टर मिलेगा।

[content-egg module=AmazonNoApi template=custom/compact]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment